क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

गोवा के डिप्टी सीएम बोले, अगर ऐसा हुआ तो युवाओं के हाथ में थमा देंगे हथियार

Google Oneindia News

नई दिल्ली। गोवा के उपमुख्यमंत्री विजय सरदेसाई के एक बयान को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। विजय सरदेसाई ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर राज्य के युवाओं को सरकारी नौकरियों में प्राथमिकता दिए जाने के प्रावधान को कमजोर किया जाता है तो उनकी गोवा फॉरवर्ड पार्टी युवाओं को हथियार थमाएगी। उन्होंने मंगलवार को कहा कि कभी-कभी चीजों को हासिल करने के लिए आक्रामकता की आवश्यकता होती है।

गोवा फॉरवर्ड पार्टी के नेता है विजय सरदेसाई

गोवा फॉरवर्ड पार्टी के नेता है विजय सरदेसाई

विजय सरदेसाई के बारे में आपको बता दें कि ये गोवा की फतोरदा विधानसभा क्षेत्र से प्रतिनिधित्व करते हैं और गोवा फॉरवर्ड पार्टी के नेता हैं। सरदेसाई के पास फिलहाल टाउन एंड कंट्री प्लानिंग, कृषि संग्रहालय और पुरातत्व विभाग है। इसके अलावा फैक्ट्री और बॉयलर का विभाग भी उनके पास है। गोवा में छात्र जीवन के दौरान राजनीति में कदम रखने वाले विजय सरदेसाई गोवा यूनिवर्सिटी स्टुडेंट काउंसिल के चेयरमैम रहे हैं। सबसे पहले सरदेसाई ने कांग्रेस को अपनाया लेकिन 2012 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने पार्टी छोड़ दी और फिर वे निर्दलीय चुनाव लड़े और जीत हासिल की।

गोवावासियों के हितों की रक्षा के लिए किसी भी स्तर पर जाने को तैयार

गोवावासियों के हितों की रक्षा के लिए किसी भी स्तर पर जाने को तैयार

पणजी में अपनी पार्टी के नये दफ्तर के उद्घाटन के बाद मीडिया से बात करते हुए डोमिसाइल क्लॉज के कमजोर किये जाने के सवाल के जवाब में विजय सरदेसाई ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि हम गोवावासियों के हितों की रक्षा के लिए किसी भी स्तर पर जाने को तैयार हैं और अगर हमारी सरकार ने कोई गलती की है तो हम उन्हें गोवावासियों की रक्षा के लिए हथियार देंगे। बता दें कि 14 जून 1970 को जन्मे विजय सरदेसाई गोवा के डिप्टी सीएम बनाए गए हैं। इसके पहले वो सरकार में कैबिनेट मंत्री थे।

सीएम को इस पर विचार करना चाहिए

सीएम को इस पर विचार करना चाहिए

डोमिसाइल क्लॉज के मुद्दे पर सरदेसाई ने कहा कि इस पर मेरा रुख यह है कि सीएम को इसे सख्ती के पुनर्विचार करना चाहिए। उन्हें न केवल विश्वविद्यालयों में बल्कि सरकारी विभागी में भी इसे करना होगा। यह अनिवार्य होना चाहिए। गोवा को गोवा को गोवा के लिए होना है और अगर ऐसा नहीं होता है तम हम इसकी रक्षा के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं। किसी भी लड़ाई के लिए तैयार हैं। सरदेसाई के इस बयान के बाद से राज्य में राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं।

दिल्ली की रैली में बोले गिरिराज सिंह- पैगम्बर पर फिल्म बनाने की हिम्मत किसी में नहींदिल्ली की रैली में बोले गिरिराज सिंह- पैगम्बर पर फिल्म बनाने की हिम्मत किसी में नहीं

Comments
English summary
Goa Deputy CM Vijai Sardesai said Will Weaponise Youth If Domicile Provisions Diluted
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X