क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

गोवा कांग्रेस ने विधानसभा स्पीकर को हटाने के लिए सचिव को सौंपा 15 विधायकों का समर्थन पत्र

Google Oneindia News

गोवा। गोवा में विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने विधानसभा अध्यक्ष प्रमोद सावंत को हटाने के लिए नोटिस दिया है। 40 सदस्यीय गोवा विधानसभा में कांग्रेस के 16 सदस्य हैं। इसके साथ ही पार्टी ने सावंत को पद से हटाने की प्रक्रिया शुरू करने और सदन के सत्र को आयोजित करने के लिए 14 दिन का नोटिस भी दिया था। पार्टी का ये कदम गोवा विधानसभा में बीजेपी के बहुमत खो देने के दावे के बाद आया है। समर्थन पत्र पर सहमति जताने वाले विधायकों में चंद्रकांत कवलेकर के अलावा दयानंद सोपटे, नीलकंठ हलार्नकर, जेनिफर, फ्रांसिस्को सिलवेरिया, प्रताप सिंह राणे, सुभाष श्रोद्धकर, दिगंबर कामत आदि विधायकों का नाम शामिल है।

 गोवा कांग्रेस ने विधानसभा स्पीकर को हटाने के लिए सचिव को सौंपा 15 विधायकों का समर्थन पत्र

आपको बता दें कि इससे पहले चंद्रकांत कलवेकर राज्यपाल से मुलाकात कर राज्य में सरकार बनाने का दावा भी पेश कर चुके हैं। गुरुवार को ही चंद्रकांत केवलेकर के नेतृत्व में कांग्रेस के 15 विधायकों ने राज्यपाल मृदुला सिन्हा से राजभवन में मुलाकात की थी। राज्यपाल के यहां मौजूद नहीं होने पर कांग्रेस का प्रतिनिधित्वमंडल सरकार बनाने का दावा पेश करने वाली चिट्ठी वहीं छोड़कर आए। पत्र में सरकार बनाने का मौका देने की मांग की गई है। कांग्रेस पार्टी के राज्य में 16 विधायक हैं। कांग्रेस का कहना है कि उसके पास एक एनसीपी विधायक समेत 17 विधायकों का समर्थन है।

पहले सरकार बनाने का दावा पेश करना और फिर विधानसभा स्पीकर को पद से हटाने की मांग के बाद ये तय हो गया है कि मनोहर पर्रिकर के बीमार होने के इस मौके को कांग्रेस पार्टी हाथ से नहीं जाने देना चाहती है, वो किसी भी हाल में सरकार बनाने की कोशिश में जुटी है। इस सियासी उठापटक के बीच में कांग्रेस के गोवा प्रभारी ए चेल्लाकुमार ने दावा किया है कि राज्य में पर्रिकर सरकार खुद ही खत्म हो रही है और कांग्रेस राज्य में अगली सरकार बनाएगी। हालांकि, उन्होंने यह बताने से मना कर दिया कि तटीय राज्य में कांग्रेस के कब सत्ता में आने की संभावना है।

English summary
The Goa Congress on Friday gave a notice for the removal of Assembly Speaker Pramod Sawant.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X