क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पीएम पद के लिए मोदी का नाम प्रस्तावित करने वाले पहले बीजेपी नेता थे मनोहर पर्रिकर

Google Oneindia News

नई दिल्ली। लंबे समय से कैंसर से जूझ रहे गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर अब इस दुनिया में नहीं रहे। देश के पूर्व रक्षा मंत्री रहे मनोहर पर्रिकर ने रविवार शाम 63 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। वे चार बार गोवा के मुख्यमंत्री बने और एक बार देश के रक्षामंत्री बने। पर्रिकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बेहद करीबी थे। 2013 में मनोहर पर्रिकर ने प्रधानमंत्री पद के लिए नरेंद्र मोदी का नाम पहली बार बीजेपी की कार्यकारणी बैठक में लिया था।

2013 में केंद्र की राजनीति में नरेंद्र मोदी के नाम की सुगबुगाहट चल रही थी

2013 में केंद्र की राजनीति में नरेंद्र मोदी के नाम की सुगबुगाहट चल रही थी

नरेंद्र मोदी को गुजरात की राजनीति से केंद्र की राजनीति में लाने का सबसे बड़ा श्रेय मनोहर पर्रिकर को जाता है। 2009 के लोकसभा चुनाव बीजेपी की हार के बाद पर्रिकर ने खुलकर नरेंद्र मोदी को आगे लाने की बात कही थी। पर्रिकर ने उसी समय कहा था कि देश को नरेंद्र मोदी जैसे नेता की आवश्‍यकता है। क्योंकि वही बीजेपी को शीर्ष तक पहुंचा सकते हैं। 2013 में केंद्र की राजनीति में नरेंद्र मोदी के नाम की सुगबुगाहट चल रही थी। लेकिन कोई भी नेता खुले तौर पर उनके नाम को बीजेपी की ओर से पीएम पद के लिए प्रस्तावित करने से हिचक रहा था।

खुद पीएम मोदी ने अपनी सफलता के लिए कई बार उनकी भूमिका को स्वीकार

खुद पीएम मोदी ने अपनी सफलता के लिए कई बार उनकी भूमिका को स्वीकार

तब गोवा में आयोजित होने वाले बीजेपी की कार्यकारणी की बैठक में मनोहर पर्रिकर ने पहली बार नरेंद्र मोदी के खुलकर सामने रखा। जिसके बाद उनका नाम 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी की ओर प्रधानमंत्री पद के लिए आगे किया गया। इस दौरान अनुभवी नेता लाल कृष्ण आडवाणी अपेक्षित घोषणा को लेकर बैठक से दूर रहे। खुद पीएम मोदी ने अपनी सफलता के लिए कई बार गोवा की भूमिका को स्वीकार किया और गोवा में रहते हुए पर्रिकर की प्रशंसा की।

दिल्ली के बटर चिकन से अधिक गोवा की फिश करी पसंद

दिल्ली के बटर चिकन से अधिक गोवा की फिश करी पसंद

उसके बाद जब प्रचंड बहुमत के साथ बीजेपी सत्ता में आई तो नरेंद्र को पहला नाम मनोहर पर्रिकर का याद आया। पीएम मोदी ने अपनी सरकार में उन्हें रक्षा मंत्री का जिम्मा सौंपा, और पर्रिकर ने भी बखूबी अपनी जिम्मेदारी निभाई। पर्रिकर के रक्षा मंत्री रहते ही भारत ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में सर्जिकल स्ट्राइक कर पाकिस्तान को सबक सिखाया था। हालांकि वह कभी भी केंद्र की राजनीति में नहीं आना चाहते थे। उन्होंने कई बार कहा था कि, उन्हें दिल्ली के बटर चिकन से अधिक गोवा की फिश करी पसंद है।

<strong>Profile Of Manohar Parrikar: मैं काजल की कोठरी में जाने से नहीं डरता...साफ था, साफ रहूंगा</strong>Profile Of Manohar Parrikar: मैं काजल की कोठरी में जाने से नहीं डरता...साफ था, साफ रहूंगा

Comments
English summary
goa cm manohar parrikar played key role to making narendra modi pm candidate
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X