क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर की तबीयत फिर से बिगड़ी, भाजपा की आपात बैठक

Google Oneindia News

नई दिल्ली। गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर की तबीयत फिर से बिगड़ गई है। गोवा से भाजपा विधायक और विधानसभा के डिप्टी स्पीकर माइकल लोबो ने कहा कि पर्रिकर जी की तबीयत बीती रात काफी ज्यादा बिगड़ गई है, जिसके चलते आपातकालीन बैठक बुलाई गई थी। डॉक्टर पर्रिकर जी का इलाज कर रहे हैं, उनका कहना है कि पर्रिकर जी की तबीयत ठीक हो जाएगी। माइकल लोबो ने कहा कि उप चुनाव करीब आ रहे हैं, तीन सीटों पर चुनाव होना है, लिहाजा यह बैठक इन तीनों सीटों पर उम्मीदवार के नाम के चयन को लेकर बुलाई गई थी।

parriakar

माइकल लोबो ने बताया कि गोवा का नेतृत्व नहीं बदलेगा जबतक यहां पर्रिकर जी हैं। जबतक पर्रिकर जी हैं वह प्रदेश के मुख्यमंत्री रहेंगे। किसी ने भी पर्रिकर जी की जगह किसी अन्य नेता को मुख्यमंत्री बनाए जाने की मांग नहीं की है। हम सभी लोग इस बात की प्रार्थना कर रहे हैं कि पर्रिकर जी की तबीयत जल्द से जल्द अच्छी हो जाए। लेकिन इस बात की कोई संभावना नहीं है क्योंकि वह बहुत ज्यादा बीमार हैं। लेकिन अगर उन्हें कुछ भी होता है तो नया मुख्यमंत्री भाजपा का ही होगा।

बता दें कि कांग्रेस की ओर से गोवा में सरकार बनाने का दावा किया है। पार्टी ने इस सिलसिले में राज्यपाल को पत्र भी सौंपी है। जिसमें दावा किया गया है कि, राज्य की मनोहर पर्रिकर सरकार अल्पमत में है। कांग्रेस ने राज्यपाल मृदुला सिन्हा (Mridula Sinha) को पत्र लिख कर मांग की है कि उन्हें गोवा में सरकार बनाने का मौका दिया जाए। कांग्रेस ने मांग की है कि वे भाजपा की अल्पमत की सरकार को बर्खास्त करें और राज्य के सबसे बड़े दल कांग्रेस को सरकार बनाने का मौका दिया जाए। कांग्रेस ने पत्र में यह भी लिखा, गोवा में राष्ट्रपति शासन लगाने की कोशिश की जाती है तो यह अवैध है और इस फैसले को चुनौती दी जाएगी।

इसे भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2019: कांग्रेस ने 27 प्रत्‍याशियों की चौथी लिस्‍ट जारी की, थरूर को टिकटइसे भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2019: कांग्रेस ने 27 प्रत्‍याशियों की चौथी लिस्‍ट जारी की, थरूर को टिकट

Comments
English summary
बैठक Goa CM Manohar Parrikar got ill once again BJP held emergency meet.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X