क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अपना मजाक उड़ाकर चुनाव में वोट मांग रहा है ये नेता, नोटा की जगह 'मोटा' को वोट देने की अपील

Google Oneindia News

दार्जिलिंग: चुनावों के दौरान आपने भारतीय नेताओं को दूसरे का मजाक उड़ाते हुए तो खूब देखा होगा। लेकिन शायद ही कभी अपना मजाक उड़ाता हुआ देखा हो। लेकिन दार्जिलिंग में भारतीय जनता पार्टी(बीजेपी) के सिंबल पर उपचुनाव लड़ रहे गोरखा नेशनल फ्रंट के नेता नीरज जिंबा खुद पर जोक्स बना रहे हैं। हालांकि कई लोगों का मानना है कि वो उनके स्मार्ट चुनाव अभियान की रणनीति है। पर्यवेक्षक जिंबा के चुनाव प्रचार की अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जॉन एफ कैनेडी के इर्द-गिर्द घूमती एक घटना से जोड़कर देख रहे हैं।

फेसबुक पर 'मोटा' को वोट देने की अपील

फेसबुक पर 'मोटा' को वोट देने की अपील

नीरज जांबा ने अपनी एक फेसबुक पोस्ट पर लिखा है कि 'छोटा के लिए वोट मत करो, मोटा के लिए वोट करो'। जेएनएलएफ नेता ने एक और फेसबुस पोस्ट में लिथा कि नोटा को 'मत दबाओ, मोटा को वोट दो'। नेपाली में मोटा का मतलब अधिक भार वाला व्यक्ति होता है। वहीं छोटे का मतलब धोखेबाज व्यक्ति होता है। एक पोस्ट में जिंबा का एक कार्टून है, लोग इसकी तुलना दक्षिण कोरिया के पाप सिंगर पीएसवाई से कर रहे हैं जिनके गीत "गंगनम स्टाइल" ने दुनिया में सनसनी मचा दी थी।

'इस आइडिया से युवा जुड़ रहे हैं'

'इस आइडिया से युवा जुड़ रहे हैं'

जेएनएलएफ के सूत्र ने टेलीग्राफ को बताया कि ये विचार युवा मतदाताओं को जोड़ने के लिए है। जिंबा के प्रतिद्वंद्वियों अक्सर उनका भूरा कह कर मजाक उड़ाते। यहां भूरा का मतलब तोंदू(मोटे व्यक्ति) से हैं। एक पर्यवेक्षक ने कहा कि ये रणनीति जिंबा के लिए काम कर रही है। खुद का मजाक ना उड़ाना पुरानी बात हो गई है। लेकिन ऐसी प्रसिद्द घटनाएं अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जॉन एफ कैनेडी के चारों तरफ घूमती हैं।

ये भी पढ़ें- पश्चिम बंगाल लोकसभा चुनाव की विस्तृत जानकारी

19 मई को होगा उपचुनाव

19 मई को होगा उपचुनाव

कई राजनीतिक टिप्पणीकारों का मानना है कि नेताओं द्वारा खुद पर बनाए गए चुटकुले उन्हें आम जनता से सीधे जुड़ने में मदद करते हैं। गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल में दार्जिलिंग समेत 6 विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव 19 मई को कराया जाएगा। 19 मई को लोकसभा चुनाव का भी आखिरी चरण(छठा) है। बीजेपी के सिंबल पर उपचुनाव लड़ रहे गोरखा नेशनल फ्रंट के नेता नीरज जिंबा के खिलाफ टीएमसी के समर्थन से निर्दलीय उम्मीदवाप गोजमुमो विनय तमांग ताल ठोक रहे हैं। वोटों की गिनती 23 मई को होगी।

<strong>ये भी पढ़ें- यूपी में बीजेपी ने आखिरी 48 घंटो के लिए बनाई खास रणनीति, 50 सीटों से अधिक जीतने का दावा</strong>ये भी पढ़ें- यूपी में बीजेपी ने आखिरी 48 घंटो के लिए बनाई खास रणनीति, 50 सीटों से अधिक जीतने का दावा

Comments
English summary
GNLF leader Neeraj Zimba makes self deprecating jokes in Darjeeling Assembly bypoll
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X