क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

करीब 15 मिनट तक पूरी दुनिया में ठप रहा गूगल और Gmail

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। पूरी दुनिया में गूगल जीमेल डाउन होने से हड़कंप मच गया। करीब 15 मिनट से आधा घंटा जीमेल नहीं खुल पाया और 404 Error दिखता रहा। हालांकि जीमेल डाउन होने का गूगल की दूसरी सर्विस यू ट्यूब, न्यूज पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा। बताया जा रहा है कि जीमेल ठप्प होने की परेशानी यूरोप और भारत के अधिकतकर हिस्सों में आई है। भारतीय समयानुसार, शाम करीब 5 बजे जीमेल डाउन था जिसकी वजह से काफी लोगों को अकाउंट लॉन इन में परेशानी आई।

करीब 15 मिनट तक पूरी दुनिया में ठप रहा गूगल और Gmail

अधिकतर लोगों को डेस्कटॉप में जीमेल चलाते समय यह परेशानी आई। हालांकि इस परेशानी को लेकर गूगल ने अपनी ओर से कुछ नहीं कहा है लेकिन सोशल मीडिया पर लोगों ने परेशानी का जमकर बखान किया। वहीं गूगल एप्स स्टेटस डैशबोर्ड पर जीमेल में किसी तरह की परेशानी की सूचना नहीं दी गई। आपको बता दें कि इससे एक दिन पहले सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम करीब 3 घंटे के लिए डाउन हो गया था। अमेरिका, यूरोप, यूके, ऑस्ट्रेलिया समेत कई जगह। यूजर्स को न्यूज फीड रिफ्रेश करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।

Gmail मोबाइल एप का नया डिजाइन जारी

गूगल ने अपने जीमेल मोबाइल एप के लिए वहीं डिजाइन जारी करना शुरू कर दिया है, जो कंपनी वेब वर्जन पर मुहैया करा रही थी। कंपनी ने जीमेल के वेब वर्जन के डिजाइन में पिछले साल अप्रैल में बदलाव किया था। जीमेल का नया डिजाइन एंड्रॉयड और आईओएस दोनों प्लेटफॉर्म के लिए उपलब्ध है। कंपनी ने बताया कि जीमेल मोबाइल एप का नया अपडेट जारी कर दिया गया है, जो नई मटेरियल थीम के साथ-साथ कई महत्वपूर्ण फीचर भी प्रदान करेगा।

गूगल ने अपने आधिकारिक पोस्ट में कहा, ' हम इस साल की शुरुआत नए जीमेल मोबाइल लुक के साथ कर रहे हैं। नए डिजाइन के बाद आप अटैचमेंट, फोटो आदि को बिना खोले जल्दी से देख सकेंगे। इसके साथ ही नए डिजाइन की मदद से पर्सनल और वर्क आकउंट में आसानी से स्विच कर सकेंगे। यूजर्स को रेड वार्निंग का फीचर भी मिलेगा, जो डेस्कटॉप वर्जन में मिलता।'

Comments
English summary
Gmail users across the world were unable to access their emails after Google’s hugely popular service was hit by a mystery outage Tuesday morning.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X