क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

'वो आधी रात को जगाकर हमसे स्वामीजी के लिए वीडियो बनवाते, जिसके लिए भारी मेकअप करना होता'

'वो लोग आधी रात के वक्त हमें जगाते और स्वामी जी के लिए वीडियो बनाते। उस वीडियो के लिए हमें काफी ज्वैलरी पहननी होती और भारी मेकअप करना होता...

Google Oneindia News

नई दिल्ली। गुजरात पुलिस ने हाल ही में इस बात की पुष्टि की, कि कई गंभीर मामलों में आरोपी स्वयंभू बाबा स्वामी नित्यानंद अब देश छोड़कर विदेश भाग चुका है। पुलिस के आला अधिकारियों के मुताबिक नित्यानंद के ऊपर बच्चों के अपहरण और चंदा इकट्ठा करने के लिए उन्हें आश्रम में बंधक बनाने सहित कई गंभीर आरोप हैं। इस मामले में नित्यानंद की दो महिला अनुयायियों को बीते मंगलवार को उसके आश्रम से गिरफ्तार किया गया था। अब नित्यानंद के आश्रम से छुड़ाई गई 15 वर्षीय एक किशोरी ने बताया है कि आश्रम के अंदर उसे किस तरह मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाता था।

'शुरू में सब ठीक था, लेकिन धीरे-धीरे चीजें बदलने लगीं'

'शुरू में सब ठीक था, लेकिन धीरे-धीरे चीजें बदलने लगीं'

एएनआई की खबर के मुताबिक किशोरी ने आश्रम से मुक्त होने के बाद बताया, 'मैं मई 2013 में इस गुरुकुल में आई थी। शुरुआत में हमसे ऐसी चीजें कराईं जाती थी, जो काफी अच्छी लगती थीं, लेकिन 2017 के बीच स्थिति बदलने लगी। हम लोगों से स्वामीजी के प्रचार से जुड़ी गतिविधियां कराईं जाने लगी। हम उनके लिए चंदा इकट्ठा करते थे, जो हजारों में नहीं बल्कि लाखों में होता था। दान 3 लाख से शुरू होकर 8 करोड़ तक होता था। या फिर हमें दान के तौर पर एकड़ में जमीन लेनी होती थी।'

ये भी पढ़ें- देश छोड़कर भागा स्वामी नित्यानंद, गुजरात पुलिस का दावाये भी पढ़ें- देश छोड़कर भागा स्वामी नित्यानंद, गुजरात पुलिस का दावा

'हमें काफी ज्वैलरी और भारी मेकअप करना होता'

'हमें काफी ज्वैलरी और भारी मेकअप करना होता'

किशोरी ने आगे बताया, 'वो लोग आधी रात के वक्त हमें जगाते और स्वामी जी के लिए वीडियो बनाते थे। उस वीडियो के लिए हमें काफी ज्वैलरी पहननी होती और भारी मेकअप करना होता था। मेरी बड़ी बहन उस आश्रम से बाहर नहीं निकल पाई। मैं खुद देखा कि मेरी बड़ी बहन जो भी वीडियो बनाती थी, उन सबके लिए सीधे स्वामी जी निर्देश देते थे। उन लोगों ने मेरी बहन से यह भी कहा कि वो अपने माता-पिता से खराब लहजे में बात करे। यहां तक कि उन्होंने मुझसे भी ऐसा ही करने के लिए कहा, लेकिन मैंने इनकार कर दिया।'

'आध्यात्मिक प्रक्रिया के नाम पर मुझे कमरे में बंद रखा'

'आध्यात्मिक प्रक्रिया के नाम पर मुझे कमरे में बंद रखा'

किशोरी ने बताया, 'आक्षम के लोगों ने मुझे किसी आध्यात्मिक प्रक्रिया के नाम पर करीब दो महीने के लिए एक कमरे में बंद कर दिया। वो लोग बहुत ही अभद्र भाषा में बात करते थे।' बेंगलुरु निवासी इस किशोरी के पिता ने अपनी दो बेटियों के आश्रम से गायब होने के संबंध में पुलिस ने शिकायत दर्ज कराई थी। करीब एक महीने पहले बाल कल्याण समिति की मदद से किशोरी के माता-पिता ने उसे आश्रम से मुक्त कराया था। किशोरी के पिता ने गुजरात हाईकोर्ट में गुहार लगाते हुए शिकायत दी कि उनकी बेटी को अहमदाबाद में बंधक बनाकर रखा गया है।

नित्यानंद की दो अनुयायी प्राणप्रिया और प्रियातत्व गिरफ्तार

नित्यानंद की दो अनुयायी प्राणप्रिया और प्रियातत्व गिरफ्तार

इससे पहले बुधवार को ही पुलिस ने नित्यानंद के खिलाफ बच्चों का अपहरण करने और अपने आश्रम योगिनी सर्वज्ञपीठम को चलाने के लिए अनुयायियों से चंदा इकट्ठा करने के लिए बच्चों को गलत तरीके से बंधक बनाने का मामला दर्ज किया था। अहमदाबाद के एसपी (ग्रामीण) आरवी असारी ने बताया कि कर्नाटक में नित्यानंद के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज होने के बाद वो देश छोड़कर विदेश भाग गया है। नित्यानंद की दो अनुयायियों प्राणप्रिया और प्रियातत्व को बीते मंगलवार को ही किडनैपिंग, अवैध तरीके से बंधक बनाने और अन्य आरोपों में गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद इन दोनों को बुधवार शाम को कोर्ट ने पांच दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया।

ये भी पढ़ें- शराब के नशे में बीच सड़क गाड़ी रोककर लड़की ने किया हंगामा, वीडियो वायरलये भी पढ़ें- शराब के नशे में बीच सड़क गाड़ी रोककर लड़की ने किया हंगामा, वीडियो वायरल

Comments
English summary
Girl Rescued From Swami Nithyananda's Ashram Told Her Torture Story.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X