क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

फिल्म दंगल से मिली प्रेरणा, छात्रा ने अपने बाल दिए दान में

आमिर खान की फिल्म दंगल से प्रेरणा पाकर छात्रा ने अपने 28 इंच लंबे बाल कटवाएं, कैंसर पीड़िता को किया दान

Google Oneindia News

जयपुर। लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए हर बार यह जरूरी नहीं होता है कि आप कोई बहुत बड़ा योगदान करिए, लोगों के लिए आपके भीतर की संवेदना और छोटे-छोटे कदम भी मुस्कान लाने का काम कर सकते हैं। एक तरफ जहां पूर्वोत्तर भारत में हर तरफ चोटी कटवा की खबरें सामने आई हैं तो दूसरी तरफ 16 साल की जिया मेहता ने अपना बाल काटकर समाज को एक बड़ा संदेश देने की कोशिश की है।

dangal

Recommended Video

Kota girl Jiya Mehta donates hair to put a smile on cancer patient face | वनइंडिया हिंदी

कैंसर पीड़िता के लिए दान किए बाल
कक्षा 12 में पढ़ने वाली जिया मेहता कोटा में रहती हैं और उन्होंने अपने लंबे बाल को कैंसर पीड़ितों के लिए काटकर दान में दिया है। उन्होंने अपना बाल मुंबई में कैंसर का इलाज करा रही युवती को दान में दिया है। जब जिया को इस बात की जानकारी मिली कि एक युवती का कैंसर का इलाज चल रहा है और कीमोथेरेपी के चलते उसके सिर के बाल खत्म हो गए हैं तो उन्होंने फैसला लिया कि वह उस युवती के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए अपने बाल दान में देंगी।

आसान नहीं था फैसला
दरअसल कैंसर के इलाज के बाद सिर से बाल जाने के चलते युवती काफी ज्यादा हीन भावना से ग्रहिस हो गई थी और वह काफी बुरे दौर से गुजर रही थी, जिसके बाद जिया ने अपने 28 इंच लंबे बालों को मदद एनजीओ की मदद से अपना बाल दान में देने का फैसला लिया। उन्होंने कहा कि इससे बढ़कर मेरे लिए कुछ नहीं हो सकता है, मैं अपने बालों को बहुत प्यार करती हूं, बालों को दान करना आसान नहीं था, मुझे अपनी मां को इसके लिए समझाना पड़ा।

आमिर खान की फिल्म से मिली प्रेरणा
जिया को यह प्रेरणा आमिर खान की फिल्म दंगल से मिली, जिसमें आमिर अपनी बेटियों का बाल कुश्ती के लिए कटवा देते हैं। जिया बताती हैं कि जब मैंने अपने बाल कटवा दिए तो लोग मुझे शक की नजर से देखने लगे, लेकिन जब मैं स्कूल गई और मैंने अपनी पूरी कहानी बताई तो वह मेरे जीवन का बेहद खास पल था। मैं अपने स्कूल बिना सिर ढके गई, मेरे दोस्त मुझे देखकर हैरान थे, उन्होंने इसकी वजह पूछी। जब मैंने उन्हें इसके बारे में बताया तो सबने मेरी तारीफ की, लोग मेरे पास आए और मुझसे हाथ मिलाया, मेरे टीचर्स ने मेरी सराहना की, मैं ये पल कभी नहीं भूल सकती।

तिरंगे का हर रंग पसंद
जिया बताती हैं कि वह भविष्य में आईआईटी से इंजीनियर बनना चाहती हैं, मेरा मुख्य लक्ष्य है अपने देश की मेरी क्षमताओं के द्वारा सेवा करना। तिरंगे में तीनों रंग मुझे बहुत पसंद हैं और मैं चाहती हूं कि जब मैं मरू तो मेरा शरीर तिरंगे से लिपटा हो। जिया ने अपने बालों को कटवाने के बाद कूरियर के माध्यम से मुंबई भेज दिया है।

Comments
English summary
Girl donates her hair for cancer patient inspired by Amir Khan movie. Class 12 students courier her hair to patient.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X