क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

VIDEO: 'आदमखोर' है इंदौर का ये पातालपानी, 2011 का ये वीडियो देख सिहर जाएंगे

इंदौर के मशहूर पिकनिक स्पॉट पातालपानी में पिकनिक मनाने आई एक लड़की की सेल्फी लेने के कारण मौत हो गई। ये पहली बार नहीं है जब पातालपानी में इस तरह की घटना देखने को मिली हो। साल 2011 में भी एक परिवार के 5 लोगों की इसी तरह मौत हो गई थी।

Google Oneindia News

इंदौर। इंदौर के महू में पड़ने वाला पातालपानी अपने प्राकृतिक आकर्षण के लिए पर्यटकों में मशहूर है। लेकिन धीरे-धीरे इसका यही आकर्षण इसकी बदनामी का कारण बन रहा है। शुक्रवार शाम पातालपानी में पिकनिक मनाने आई एक लड़की की मौत हो गई। 16 साल की ये लड़की इसके 300 फीट ऊंचे कुंड से सेल्फी ले रही थी। पैर फिसलने के कारण उसका संतुलन बिगड़ा और नीचे गिरने से उसकी मौत हो गई। पातालपानी में हुई ये पहली मौत नहीं है। इससे पहले भी पातालपानी के कुंड में कई जिंदगियां तबाह हो चुकी हैं। जीवन देने वाला यही पानी लोगों की मौत लेकर आता है। साल 2011 में भी यही हुआ था जब उन पांच लोगों को ये पानी सीधा पाताल में ले गया।

Deaths In Patalpani

बात साल 2011 की है जब चंद्रशेखर राठी का परिवार यहां पिकनिक मनाने आया था। उस वक्त वहां काफी लोग मौजूद थे। सभी मौज-मस्ती के मूड में थे। पानी का स्तर इतना कम था कि लोग एक छोर से दूसरे छोर तक आराम से जा रहे थे। काफी लोग चोरल नदी के बीच में ही खड़े फोटो खिंचवा रहे थे। तभी अचानक पानी का स्तर बढ़ने लगा। पानी का बढ़ता स्तर देख लोग घबराकर किनारों की तरफ भागने लगे।

चंद्रशेखर राठी का परिवार भी नदी के बीचोंबीच खड़े होकर तस्वीरें खिंचवा रहा था। जैसे ही पानी बढ़ा, वो पूरे परिवार को लेकर किनारे की तरफ आने लगे। लेकिन किस्मत सभी पर इतनी मेहरबान कहां होती है। पानी अब सैलाब बन चुका था। उफनती लहरों के बीच चंद्रशेखर राठी अपने परिवार का हाथ पकड़कर एक पत्थर के सहारे खड़े हो गए। उन्हें लगा कि जैसे ही पानी कम होगा वो किनारे आ जाएंगे। थोड़ी देर पूरा परिवार उस पत्थर को पकड़ कर खड़ा रहा।

फिर जैसे चंद्रशेखर राठी ने धीरे से कदम बढ़ाने की कोशिश की वो अपना संतुलन खो बैठे और देखते ही देखते वो लहरें पूरी परिवार को निगल गईं। पानी ऐसे उफन रहा था कि पास खड़े लोगों ने भी उसमें जाने की हिम्मत नहीं की। सभी किनारे बेबस खड़े उन्हें मौत के मुंह में जाते देखते रहे। वहां खड़े लोगों ने जो वीडियो बनाया उसे देख कर आज भी सिरहन हो जाती है।

Comments
English summary
A 16-year-old girl died while taking selfie at Patalpani waterfalls, Indore. This place is said to be cursed as many people have lost their lives here. Chilling video of year 2011 tells the same story.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X