क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कांग्रेस ने कहा- गोवा को कोरोना मुक्त घोषित करना जल्दबाजी, सरकार पर लगाए कम टेस्ट करने के आरोप

Google Oneindia News

नई दिल्ली। देश इस समय अदृश्य दुश्मन कोरोना वायरस से जंग लड़ रहा है, लॉकडाउन के चलते कुछ हद तक सरकार को महामारी पर काबू करने का मौका मिला है। इसी दौरान गत रविवार गोवा के कोरोना वायरस मुक्त होने की खबर के बाद से देश में एक नई उर्जा का संचार हुआ है। गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी थी। अब कांग्रेस ने गोवा के सीएम के दावों को खारिज करते हुए आरोप लगया है कि राज्य में बड़े स्तर पर कोरोना टेस्ट नहीं किए गए और राज्य को कोरोना मुक्त घोषित करने की जल्दबाजी महंगी पड़ सकती है।

Girish Chodankar President of Goa said It is too early to declare Goa coronavirus free

गोवा कांग्रेस के अध्यक्ष गिरीश चोडणकर ने प्रमोद सावंत सरकार के दावों को खारिज करते हुए कहा कि प्रदेश को कोरोना मुक्त घोषित करना जल्दबाजी है। गोवा सरकार COVID19 के सभी 7 पॉजिटिव मामलों के नेगेटिव आने के बाद जीरो से खेल रही है। अब तक गोवा सरकार ने 16 लाख की कुल आबादी में से सिर्फ 0.04% टेस्ट किए हैं। अभी तक 826 का टेस्ट किया गया है जबकि 2158 लोग आइसोलेशन में हैं।

उन्होंने आगे कहा कि, गोवा के सीएम प्रमोद सावंत सिर्फ 3 दिनों में 7000 सर्वेक्षकों के साथ 5 लाख घरों को कवर करने का दावा कर रहे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने भी गोवा को कोरोना वायरस मुक्त घोषित करते हुए ट्वीट किया। भारतीय जनता पार्टी सरकार की यह जल्दबाजी गोवा वासियों के लिए एक चिंता का विषय है। बता दें कि रविवार को गोवा के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे और मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत ने ट्वीट कर बताया था कि गोवा अब कोरोना वायरस से मुक्त हो चुका है, वहां के संक्रमित सारे मरीज अब पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं।

सीएम प्रमोद सावंत ने बताया था कि 3 अप्रैल, 2020 के बाद से राज्य में कोई कोरोना वायरस का नया केस नहीं आया है। गौरतलब है कि देश में कोरोना वायरस के मरीज लगातार बढ़ रहे हैं। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, देशभर से अबतक कोरोना वायरस के 18,601 मामलों की पुष्टि हुई है, जबकि कोरोना से अब तक मरने वालों की संख्या 590 है।

यह भी पढ़ें: महिलाओं की तुलना में पुरुषों के लिए ज्यादा खतरनाक है कोरोना वायरस, विशेषज्ञों ने बताई असल वजह

Comments
English summary
Girish Chodankar President of Goa said It is too early to declare Goa coronavirus free
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X