क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

गिरिराज सिंह ने मॉब लिंचिंग रोकने का बताया अजीब तरीका, कहा- केवल मादा बछड़े पैदा करो

Google Oneindia News

नई दिल्ली।अक्सर अपने बयानों के चलते विवादों में रहने वाले बीजेपी सांसद और केंद्रीय पशुपालन, डेयरी और मत्स्य पालन मंत्री गिरिराज सिंह ने मॉब लिंचिंग रोकने को लेकर अजीबो-गरीब बयान दिया है। बुधवार को गिरिराज सिंह ने कहा कि, अगर कृत्रिम गर्भधान के माध्यम से यह सुनिश्चित किया जाए कि केवल मादा बछड़े पैदा हो तो देश में मॉब लिंचिंग की समस्या से छुटकारा मिला सकता है।

Giriraj Singh says only female calves are born will help bring down mob lynching cases

बुधवार को एक कार्यक्रम में बोलते हुए गिरिराज सिंह ने कहा कि, निकट भविष्य में सेक्स सॉर्टेड सीमेन के माध्यम से गाय के केवल मादा बच्चे ही पैदा होंगे। इस तकनीक के जरिए बछड़ों की जन्मदर को कम हो जाएगी। जिसके चलते आवारा पशुओं के नाम पर होने वाले मॉब लिंचिंग के मामलों में कमी आएगी। सिंह ने कहा कि, इससे पशुपालन के "उपेक्षित" क्षेत्र को बढ़ावा मिलेगा वहीं किसानों की आय में भी बढ़ोत्तरी होगी।

पशुपालन मंत्री ने कहा, देश के अंदर सबसे बड़ी समस्या तब हो जाती है जब बछड़े की संख्या ज्यादा हो जाती है। उन्होंने कहा, 'इसे रोकने के लिए, केवल बछिया पैदा हो जाए इस तरह की टेक्नोलोजी अभी इस्तेमाल होती है लेकिन यह टेक्नोलोजी विदेशी है। हमारा वादा है अगले 6 महीने में स्वदेशी टेक्नोलाजी आ जाएगी। 2019-20 में तीस से चालीख लाख सीमोन को देश के अलग-अलग राज्यों के 13 लैब में तैयार किया जाएगा।

गिरिराज सिंह ने कहा कि, पशुपालन एक उपेक्षित क्षेत्र बना हुआ है। देश की आजादी के बाद इस क्षेत्र को उचित महत्व नहीं दिया गया था। अब, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने एक अलग मंत्रालय बनाया है।इसलिए हम इस क्षेत्र को जीवंत बनाने के लिए कदम उठाएंगे और उत्पादकता और विकास को बढ़ावा देने के लिए निवेश आकर्षित करेंगे। आवारा पशुओं के मुद्दे पर, गिरिराज सिंह ने कहा कि सरकार अगले छह महीनों के भीतर कुछ तंत्र या मॉडल पेश कर सकती है। मैं अगले 4-6 महीनों में कुछ मॉडल बनाने की कोशिश कर रहा हूं।

LoC पर तैनात पाकिस्‍तान के 2000 सैनिक , इंडियन आर्मी हाई अलर्ट परLoC पर तैनात पाकिस्‍तान के 2000 सैनिक , इंडियन आर्मी हाई अलर्ट पर

Comments
English summary
Giriraj Singh says only female calves are born will help bring down mob lynching cases
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X