क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

महात्मा गांधी के खिलाफ ट्वीट के चलते फिर से विवादों में गिरिराज सिंह

Google Oneindia News

नई दिल्ली। भाजपा सांसद और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने एक बार फिर से चर्चा में है, इस बार वह ट्विटर पर एक ऐसे ट्वीट को रीट्वीट करके चर्चा में आए हैं जिसमें राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के लिए असम्मानजनक भाषा का इस्तेमाल किया गया है। गिरिराज सिंह ने जिस ट्वीट को रीट्वीट किया है वह विकास कुमार राय ने लिखा है। हालांकि विकास ने भी सोहन के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए ट्वीट किया है, लेकिन इस रीट्वीट में उन्होंने जो एक लाइन लिखी है उसमे महात्मा गांधी के प्रति असम्मान दिखाया गया है।

इसे भी पढ़ें- पूर्व रेलमंत्री को रेलवे ने दिया बैक्टीरिया वाला नींबू पानी, मोदी सरकार पर भड़के

giriraj singh

विकास ने सोहन कुमार के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा है कि गांधी फोर्ड कार में घूम घूमकर आंदोलन करता था। दरअसल सोहन कुमार के हैंडल से जो ट्वीट किया गया उसमें एक पुरानी कार की तस्वीर को साझा किया गया है, जिसमें लिखा गया है कि महात्मा गांधी देश भ्रमण पर 1940 में कांग्रेस अधिवेशन में हिस्सा लेने रांची आए थे और इसी फोर्ड कार में रांची से रामगढ़ तक गए थे। जो तस्वीर साझा की गई है उसमें महात्मा गांधी की फोटो भी कार पर रखी हुई है।

tweet

गौरतलब है कि गिरिराज सिंह अपने बयानों को लेकर अक्सर चर्चा में रहते हैं, उनके बयानों की वजह से अक्सर पार्टी को मुश्किल का सामना करना पड़ता है, लेकिन जिस तरह से उन्होंने गांधीजी की लिए असम्मानजनक भाषा का इस्तेमाल करने वाले ट्वीट को रीट्वीट किया है वह उनकी महात्मा गांधी के प्रति सम्मान को जाहिर करता है। आपको बता दें कि महात्मा गांधी के जन्मदिन के मौके पर पीएम मोदी ने स्वच्छ भारत अभियान की शुरूआत की थी, इसी दिन पीएम मोदी ने हाथ में झाड़ू लेकर भारत को स्वच्छ करने के महात्मा गांधी के सपने को सच करने के लिए यह देशव्यापी अभियान शुरू किया था।

Comments
English summary
Giriraj Singh in controversy after retweeting a bad language tweet for Mahatma Gandhi.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X