क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

नीतीश की इफ्तार पार्टी को लेकर गिरिराज ने कसा तंज, तो अमित शाह ने लगाई क्लास!

Google Oneindia News

नई दिल्ली। नीतीश कुमार की ओर से सोमवार की दी गई इफ़्तार पार्टी पर चुटकी लेते हुए बीजेपी सांसद और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने सवाल उठाये थे। गिरिराज सिंह के इस बयान पर अब बीजेपी आलाकामन ने नाराजगी जताई है। बीजेपी अध्यक्ष और गृहमंत्री अमित शाह ने गिरीराज सिंह को फ़ोन कर दी नसीहत देते हुए कहा कि, इस तरह की शिकायत नहीं आनी चाहिए। बता दें कि, सोमवार को नीतीश कुमार इफ्तार पार्टी में शामिल हुए थे जिस पर गिरिराज ने तंज कसा था।

 अमित शाह ने फोन कर लगाई फटकार

अमित शाह ने फोन कर लगाई फटकार

मंगलवार को इस मामले के तूल पकड़ने के बाद पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने संज्ञान लिया है। पार्टी के आलाकामन ने गिरिराज सिंह की सहयोगी पार्टी के नेता पर की गई इस तरह की टिप्पणी पर नाराजगी जताई है। अध्यक्ष और गृहमंत्री अमित शाह ने गिरीराज सिंह को फ़ोन इस तरह के ट्वीट करने से बचने की नसीहत दी। इसके साथ ही उन्हें ये भी हिदायत दी कि, इस तरह की शिकायत दोबारा नहीं आनी चाहिए।

आयोजन की चार तस्वीर शेयर करते हुए बीजेपी नेता गिरिराज सिंह पलटवार किया

आयोजन की चार तस्वीर शेयर करते हुए बीजेपी नेता गिरिराज सिंह पलटवार किया

दरअसल, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को इफ्तार पार्टी का आयोजन किया। इसमें बिहार के डिप्टी सीएम और बीजेपी नेता सुशील मोदी, लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष रामविलास पासवान और उनके बेटे चिराग पासवान भी शामिल हुए। साथ ही इफ्तार पार्टी में जीतनराम मांझी भी पहुंचे थे। इसी आयोजन की चार तस्वीर शेयर करते हुए बीजेपी नेता गिरिराज सिंह पलटवार किया। इन तस्वीरों में नीतीश कुमार के साथ सभी नेता नजर आ रहे थे।

गिरिराज ने ट्वीट में लिखा, 'कितनी खूबसूरत तस्वीर होती जब...'

केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता गिरिराज सिंह ने अपने ट्वीट में लिखा, "कितनी खूबसूरत तस्वीर होती जब इतनी ही चाहत से नवरात्रि पर फलाहार का आयोजन करते और सुंदर सुंदर फोटो आते??...अपने कर्म धर्म में हम पिछड़ क्यों जाते और दिखावा में आगे रहते हैं???" इफ्तार के मौके पर जिस तरह से नीतीश कुमार और जीतनराम मांझी कई साल के बाद एक साथ नजर आए इससे भी कई तरह के सवाल उठने लगे। वहीं बीजेपी नेता गिरिराज सिंह ने इस ट्वीट से जिस तरह तंज कसा है वो भी बेहद अहम है।

<strong>पाकिस्तानी दुल्हनों ने बढ़ाई चीन की चिंता, क्यों पाक चाहता है चुप रहे मीडिया?</strong>पाकिस्तानी दुल्हनों ने बढ़ाई चीन की चिंता, क्यों पाक चाहता है चुप रहे मीडिया?

Comments
English summary
Giriraj Singh has been reprimanded by Home Minister Amit Shah over his tweet targeting Nitish Kumar
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X