क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

एक साल पहले 78 टन की मशीन लेकर महाराष्ट्र से चला था ट्रक, आज पहुंचा केरल

Google Oneindia News

नई दिल्ली। स्पेस प्रोग्राम में काम आने वाली एक बड़ी मशीन लेकर एक साल पहले महाराष्ट्र से चला ट्रर आज केरल पहुंच गया है। यहां ये मशीन तिरुअनंतपुरम के विक्रम साराभाई स्पेस सेंटर में डिलीवर की जाएगी। बीते साल जुलाई में महाराष्ट्र के नासिक से इस मशीन को लेकर चल रहा ट्रक और स्टाफ इस बात से खुश हैं कि आज मशीन पहुंच जाएगी। कर्मचारियों का कहना है कि जुलाई 2019 में ये सफर शुरू हुआ था और 4 राज्यों से होते हुए आखिर आज मंजिल पर पहुंचा है।

जुलाई 2019 में चला था ट्रक

जुलाई 2019 में चला था ट्रक

तिरुवनंतपुरम के विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र में डिलीवरी के लिए एक एयरोस्पेस आटोक्लेव ले जाने वाला ये ट्रक महाराष्ट्र से 9 जुलाई 2019 को चला था और आज 1 साल, 10 दिन बाद तिरुवनंतपुरम पहुंच रहा है। इस ट्रक ने इस दौरान चार राज्यों से होते हुए 1700 किमी का सफर तय किया है। बताया गया है कि इस ऑटोक्लेव का इस्तेमाल कई कार्यक्रमों के लिए बड़े एयरोस्पेस प्रोडक्ट के निर्माण में होगा। इस मशीन को अलग-अलग नहीं किया जा सकता है। ऐसे में इस तरह से लाना पड़ा। वहीं बहुत भारी होने के चलते बहुत आराम से चलना पड़ा। वहीं लॉकडाउन के चलते भी देर हुई।

 मशीन भी खास ट्रक भी

मशीन भी खास ट्रक भी

ये जो मशीन मशीन महाराष्ट्र से तिरुवनंतपुरम के विक्रम साराभाई स्पेस सेंटर (वीएसएससी) लाई गई है। इसका वजन करीब 78 टन बताया गया है। जाहिर है सड़कों पर दिखने वाले आम ट्रक इसको लेकर नहीं आए हैं। मशीन को लाने वाला ट्रक भी खास है। इस ट्रक में कुल 74 पहिए हैं और ये काफी लंबा है।

रास्तों से हटाने पड़े बिजली के खंभे

रास्तों से हटाने पड़े बिजली के खंभे

इस ट्रक की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिस की गाड़ी साथ इस ट्रक के साथ चलती थी।कई जगहों पर जिस रास्ते से ट्रक जाने वाला था उसकी मरम्मत करवाई गई और पेड़ों की कटाई के साथ बिजली के खंभे भी हटाने पड़े। ट्रक के साथ इंजीनियर्स और मैकेनिक्स की टीम भी मौजूद रहती थी। ट्रक में मौजूद मशीन की ऊंचाई 7.5 मीटर है और इसकी चौड़ाई 7 मीटर है।

Kerala Gold Smuggling: मुख्य आरोपी के वकील को बार काउंसिल ने दिया नोटिस

Comments
English summary
giant machine for space project arrives in thiruvananthapuram a year after starting from Maharashtra
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X