क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Hyderabad GHMC Election Results 2020: TRS लीडर कविता ने किया 100 से ज्यादा सीटें जीतने का दावा, कसा BJP पर तंज

Google Oneindia News

GHMC Election Results 2020: ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (GHMC) चुनाव के नतीजे आज घोषित किए जाएंगे। चुनाव की मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू हो गई है। एक दिसबंर को यहां 150 सीटों पर वोट डाले गए थे। यह चुनाव इसलिए भी खास माना जा रहा है क्योंकि पहली बार भाजपा ने किसी नगर निगम चुनाव में अपने शीर्ष नेताओं को उतारा था और इस वजह से ये इस चुनाव पर पूरे देश की निगाहें है।

Recommended Video

GHMC Election Result 2020: Ovaisi के गढ़ में BJP का उलटफेर,शुरुआती रुझानों में बढ़त | वनइंडिया हिंदी
TRS लीडर कविता ने किया 100 से ज्यादा सीटें जीतने का दावा

मालूम हो कि दोपहर तक सभी सीटों के नतीजे आ जाएंगे आपको बता दें कि चुनाव में वोट बेलेट पेपर से डाले गए थे। इस बार के चुनाव में बीजेपी, कांग्रेस और असदुद्दीन ओवैसी तक ने अपनी पूरी ताकत लगा दी है और इस दौरान काफी तीखी बयानबाजी भी हुई, जिसकी वजह से ये चुनाव काफी सुर्खियों में है।

'हम 100 से अधिक सीटें जीतने जा रहे हैं'

फिलहाल मतगणना जारी है लेकिन इससे पहले तेलंगाना राष्ट्रीय समिति की दिग्गज नेता के. कविता ने बड़ा दावा किया है, उन्होंने कहा कि 'हम 100 से अधिक सीटें जीतने जा रहे हैं, बीजेपी के कई बड़े नेता चुनाव प्रचार के लिए आए और कई झूठे दावे भी किए लेकिन मैं खुश हूं कि हैदराबाद के लोगों उनके ऊपर यकीन नहीं किया और केसीआर के नेतृत्व पर अपना भरोसा दिखाया है।'

कुछ खास बातें

  • देश के सबसे बड़े नगर निगमों में से एक है ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम।
  • यह नगर निगम 4 जिलों महैदराबाद, रंगारेड्डी, मेडचल-मलकजगिरी और संगारेड्डी में है।
  • इस पूरे इलाके में 24 विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं और तेलंगाना के 5 लोकससभा सीटें आती हैं।
  • नगर निगम चुनाव के लिए केंद्रीय मंत्री अमित शाह, स्मृति इरानी, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, स्मृति ईरानी और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने प्रचार प्रसार किया है।
  • यहां मुख्य मुकाबला AIMIM, BJP और TRS के बीच है।
  • मतगणना केंद्रों पर सुरक्षा कड़ी है। 30 स्थानों पर मतगणना केन्द्र बनाए गए हैं।
  • 8,152 कर्मियों को मतगणना कार्य में तैनात किया गया है।
  • 1 दिसंबर को 34.50 लाख मतदाताओं ने अपने मतों का प्रयोग किया गया था।
  • हर मतगणना प्रक्रिया की वीडियो रिकॉर्डिंग की जा रही है।
  • पिछले चुनाव में भाजपा को सिर्फ चार और ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम को 44 सीटें मिलीं थीं।
  • ग्रेटर हैदराबाद म्युनिसिपल पर टीआरएस का कब्जा था, जिसके पास 99 थी, वहीं AIMIM के पास 44, तो BJP के पास 4 सीट थी।
  • कांग्रेस ने 2 तो एक सीट TDP ने जीती थी।

यह पढ़ें: GHMC Election Result Live: रुझानों में BJP ने बनाई बढ़त, TRS 10 सीट पर आगेयह पढ़ें: GHMC Election Result Live: रुझानों में BJP ने बनाई बढ़त, TRS 10 सीट पर आगे

Comments
English summary
Counting for Greater Hyderabad Municipal Corporation (GHMC) elections begins. We are expecting to win over 100 seats,BJP Played false game said Telangana Rashtra Samithi leader K Kavitha
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X