क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

GHMC चुनाव में भाजपा को मिली 48 सीटों पर जीत, भूपेन्‍द्र यादव बोले- सुशासन के लिए BJP को चुनने के लिए हैदराबाद का धन्‍यवाद

GHMC चुनाव में भाजपा को मिली 48 सीटों पर जीत, भूपेन्‍द्र यादव बोले-

Google Oneindia News

हैदराबाद। ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (GHMC) चुनाव के नतीजे आ चुके हैं। जिसमें टीआरएस ने 55 सीट और भाजपा ने 55 और तीसरे स्‍थान पर आवैसी की AIMIM पार्टी ने 44 और कांग्रेस ने में महज दो सीटे ही जीत पाई है।भाजपा के लिए ये चुनाव बेहद खास था इतनी अधिक सीटों पर कामयाबी पाने वाली भाजपा खुशी से गदगद है।

bjp

जीएचएमसी चुनाव पर भाजपा नेता भूपेंद्र यादव ने खुशी व्‍यक्‍त करते हुए कहा कि मैं सुशासन मॉडल के आधार पर भाजपा को चुनने के लिए हैदराबाद के लोगों को धन्यवाद देना चाहता हूं। यह टीआरएस के लिए एक नैतिक नुकसान है। जहां तक महापौर का सवाल है, हम राज्य और लोगों के कल्याण के लिए काम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

बता दें एचएमसी चुनाव में 1122 उम्मीदावर उतारे थे। यह चुनाव सभी पार्टियों के लिए बहुत खास था क्योंकि पहली बार भाजपा ने नगर निगम चुनाव में अपने पार्टी के स्‍टार नेताओं को उतारा था। हैदराबाद नगर निगम में सत्तारूढ़ TRS सभी 150 वार्ड पर चुनाव लड़ा । BJP 149 वार्ड, कांग्रेस 146 वार्ड पर और AIMIM 51 वार्ड पर चुनाव लड़ी है। इस चुनाव में भी कांग्रेस महज दो सीटों पर जीत हासिल कर सकी। जिसके बाद वहां के कांग्रेस अध्‍यक्ष ने अपना इस्‍तीफा भी दे दिया है।

देश में सबसे बड़े नगर निगम में होती है जीएचएमसी की गिनती

गौरतलब है कि ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम भारत के सबसे बड़े नगर निगमों में से एक है। यह नगर निगम 4 जिलों- हैदराबाद, मेडचल-मलकजगिरी, रंगारेड्डी और संगारेड्डी में है। इस पूरे इलाके में 24 विधानसभा क्षेत्र तो तेलंगाना की 5 लोकससभा सीटें आती हैं। इस चुनाव में भाजपा ने पीएम को छोड़ तमाम बड़े नेता चुनाव प्रचार में उतरे थे। यहां तक गृहमंत्री अमित शाह, उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यानाथ कोरोना काल में चुनाव प्रचार करने के लिए हैदराबाद पहुंचे और चुनावी रैलियां की। जिसमे जनता की भीड़ को ही देखकर अंदाजा लगाया जा रहा था कि इस नगर निगम के चुनाव में भाजपा कुछ कमाल जरूर दिखाएगी और हुआ थी वहीं भाजपा ने 48 सीटों पर जीत हासिल कर दूसरे स्‍थान पर अपनी जगह बना कर अपना भगवा परचम लहराया है।

जानें जीएचएमसी का पूरा चुनाव परिणाम

ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (GHMC) में बीजेपी ने शानदार प्रदर्शन किया वहीं टीआरएस की सीटें कम हुई हैं और एआईएमआईएम का प्रदर्शन 2016 जैसा रहा उसको न तो नुकसान हुआ और न ही फायदा। 150 सीटों पर हुए चुनाव में बीजेपी ने 48 सीटों पर जीत हासिल की है। टीआरएस 55 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी है। एआईएमआईएम को 44 सीटों पर जीत मिली है। कांग्रेस को दो वार्ड पर सफलता मिली है। 150 वार्डों वाले ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम में बहुमत का आंकड़ा 75 है, ऐसे में किसी भी पार्टी को बहुमत नहीं मिला है।

कंगना रनौत ने हैदराबाद चुनाव को लेकर कांग्रेस से ली चुटकी, बोलीं- पूरा दिन मेरा नाम लेने से कोई मदद नहीं मिलने वालीकंगना रनौत ने हैदराबाद चुनाव को लेकर कांग्रेस से ली चुटकी, बोलीं- पूरा दिन मेरा नाम लेने से कोई मदद नहीं मिलने वाली

English summary
BJP won 48 seats in GHMC election, Bhupendra Yadav said - thank Hyderabad for choosing BJP for good governance
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X