क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

गाजियाबाद: बाजार में मेंहदी लगवाने गई महिला से दरोगा ने की बदसलूकी, वीडियो वायरल

यूपी के गाजियाबाद में मेंहदी लगवाने के लिए बाजार आई एक महिला से एक दरोगा ने बदसलूकी की, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया...

Google Oneindia News

नई दिल्ली। दिल्ली से सटे यूपी के गाजियाबाद में एक महिला के साथ सब-इंस्पेक्टर (दरोगा) की बदसलूकी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस के आला अधिकारियों ने मामले को गंभीरता से ले लिया है। इस मामले में पहले दरोगा को लाइन हाजिर किया गया और इसके बाद उसका ट्रांसफर कर दिया गया। यह महिला अपने पति के साथ गाजियाबाद के तुराबनगर मार्केट में मेंहदी लगवाने गई थी, जहां उसके साथ कोतवाली में तैनात दरोगा रणवीर सिंह ने बदसलूकी की। घटना का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस के स्थानीय अधिकारियों से लेकर लखनऊ तक मामले का संज्ञान लिया गया।

दरोगा और महिला के पति के बीच कहासुनी

दरोगा और महिला के पति के बीच कहासुनी

यह मामला बुधवार रात का है, जब महिला अपने पति के साथ गाजियाबाद के तुराब नगर मार्केट में मेंहदी लगवाने गई थी। इस दौरान पुलिस पेट्रोलिंग की गाड़ी वहां से गुजरी और पुलिस ने सड़क किनारे के दुकानदारों को देर रात तक दुकान खोलने पर फटकार लगाई। इस मामले में महिला का आरोप है कि कोतवाली में तैनात दरोगा रणवीर सिंह ने उसके पति को भी टोका, जिसपर दोनों के बीच कहासुनी हो गई। बताया जा रहा है कि महिला के पति ने दुकानदारों को पुलिस की तरफ से फटकार लगाने का विरोध किया, जिसपर देखते ही देखते दरोगा और महिला के पति के बीच बहस होने लगी।

ये भी पढ़ें- मशहूर एक्ट्रेस का खुलासा, 'मैं ऑडिशन देने गई थी, तभी उसने मेरी स्कर्ट में हाथ डाल दिया'ये भी पढ़ें- मशहूर एक्ट्रेस का खुलासा, 'मैं ऑडिशन देने गई थी, तभी उसने मेरी स्कर्ट में हाथ डाल दिया'

महिला के साथ बदसलूकी और हाथापाई

महिला के साथ बदसलूकी और हाथापाई

इसके बाद पुलिस महिला के पति को जबरन गाड़ी में बिठाने लगी, जिसपर महिला ने पुलिस की कार्रवाई का विरोध किया। आरोप है कि इस दौरान दरोगा रणवीर सिंह ने महिला के साथ बदसलूकी और हाथापाई की। दरोगा ने एक दूसरी महिला को इस घटना का वीडियो बनाने से भी रोका। मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस के आला अधिकारियों में हड़कंप मच गया। इसके बाद एसपी सिटी ने मामले पर खेद जताते हुए सीओ प्रथम को जांच सौंपी और जांच के बाद दरोगा रणवीर सिंह को लाइन हाजिर कर दिया। मामले को लेकर लखनऊ में भी संज्ञान लिया गया और देर शाम दरोगा का ट्रांसफर यूपी के कुशीनगर में कर दिया गया।

ये है घटना का वीडियो:-

कुशीनगर किया गया दरोगा का ट्रांसफर

मामले की जानकारी देते हुए एसपी सिटी मनीष कुमार मिश्रा ने बताया, 'सोशल मीडिया पर घटना का वीडियो सामने आने के बाद मामले की जांच सीओ प्रथम धर्मेंद्र चौहान को सौंपी गई थी। सीओ प्रथम की रिपोर्ट के आधार पर सब-इंस्पेक्टर रणवीर सिंह को लाइन हाजिर कर दिया था। इसके बाद देर शाम डीजीपी मुख्यालय से सब-इंस्पेक्टर का ट्रांसफर कुशीनगर जिले में कर दिया गया।'

ये भी पढ़ें- 'जब उसने मेरे कंधे पर टच किया, तब मुझे उसकी असलियत समझ आई'ये भी पढ़ें- 'जब उसने मेरे कंधे पर टच किया, तब मुझे उसकी असलियत समझ आई'

Comments
English summary
Ghaziabad: Sub Inspector Misbehaves With Lady, Transfered After Video Gone Viral.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X