क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सिपाही ने मांगी रिश्वत तो आवाज आई, एसएसपी बोल रहा हूं, रिकॉर्डिंग वायरल

Google Oneindia News

नई दिल्ली। दिल्ली से सटे गाजियाबाद में एक कांस्टेबल के एसएसपी के सामने ही रिश्वत मांगने का मामला सामने आया है। कांस्टेबल फोन पर युवक से रिश्वत मांग रहा था, इस पर उसने एसएसपी को फोन लाइन पर ले लिया। कांस्टेबल ने ये जानकारी होते हुए भी कि लाइन पर एसएसपी हैं, रिश्वत मांगे जाने से इनकार नहीं किया। इस पर एसएसी ने वायरलेस पर ही दोनों को लाइन हाजिर कर दिया। मामला सिहानी गेट थाने का है। बातचीत की ये रिकॉर्डिंग वायरल हो रही है।

झगड़ा खत्म कराने की मांगी रिश्वत

झगड़ा खत्म कराने की मांगी रिश्वत

सिहानी गेट थाना क्षेत्र में बृहस्पतिवार को दो पक्षों के बीच विवाद हो गया था। मामले के निस्तारण का जिम्मा सिपाही दीपांशु मलिक और प्रमोद को दिया गया था। आरोप है कि सिपाहियों ने मामले को निपटाने के लिए एक पक्ष के युवक से रिश्वत की मांग शुरू कर दी। रिश्वत न मिलने पर सिपाही दीपांशु ने युवक को फोन करके तत्काल आने को कहा। युवक ने हवाला दिया कि अधिकारियों ने शुक्रवार सुबह साढ़े 9 बजे आने को कहा है। इस पर सिपाही ने धमकाते हुए कहा कि कप्तान ने ही फोन करके उसे तत्काल बुलाने के लिए कहा है। इस पर युवक ने एसएसरपी को फोन कर दिया और रिश्वत मांगने की शिकायत की।

युवक ने कप्तान को कॉन्फ्रेंस पर लिया

पीड़ित ने कप्तान को कांफ्रेंस पर ले लिया। कप्तान के फोन उठाते ही पीड़ित ने कहा कि उनके नाम पर चौकी से फोन आया है और अभी आने को कह रहे हैं। यह कहकर युवक ने कप्तान से कहा कि सिपाही दीपांशु मलिक लाइन पर हैं, उनसे बात कर लो। एसएसपी ने जब पूथा कि किस बात के पैसे मांग रहे हो तो सिपाही बोला, पैसे तो देने ही पड़ेंगे। एसएसपी ने सिपाही को तत्काल लाइन हाजिर करने के आदेश वायरलैस सेट पर दे दिए। सिपाही के साथ शामिल दूसरे पुलिसकर्मी को भी लाइन में आमद कराने के निर्देश दिए।

बीएसएफ भर्ती प्रक्रिया के दौरान दौड़ लगाते-लगाते गिरा युवक, दर्दनाक मौतबीएसएफ भर्ती प्रक्रिया के दौरान दौड़ लगाते-लगाते गिरा युवक, दर्दनाक मौत

 कांस्टेबल की हठधर्मी देख एसएसपी भी हैरान

कांस्टेबल की हठधर्मी देख एसएसपी भी हैरान

कांफ्रेंस में पीड़ित ने कहा कि सिपाही दीपांशु ने उसे गाजियाबाद में दिखने पर जूते से पीटने की धमकी दी थी। इस पर कप्तान ने सिपाहियों की तैनाती का थाना पूछा तो कांस्टेबल ने थाना बताया। इस पर कांस्टेबल ने कहा कि लाइन हाजिर करने की सूचना दो। कप्तान ने वायरलैस सेट पर आदेश दिए कि दोनों सिपाहियों को तत्काल लाइन हाजिर किया जाता है। एसएसपी ने दोनों सिपाहियों को शुक्रवार को अपने सामने पेश होने का आदेश दिया।

<strong>करण जौहर के घर ड्रग्स पार्टी करने पर क्या बोले विकी कौशल</strong> करण जौहर के घर ड्रग्स पार्टी करने पर क्या बोले विकी कौशल

Comments
English summary
Ghaziabad police constable bribe on phone ssp conference also
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X