क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

गाजियाबाद: 'सल्फास, सिरींज, रस्सी-चाकू...' पूरे परिवार को खत्म करने का बनाया था कुछ इस तरह खतरनाक प्लान

Google Oneindia News

गाजियाबाद। दिल्ली से सटे गाजियाबाद के इंदिरापुरम में मंगलवार सुबह एक कारोबारी ने अपने दो बच्चों की हत्या करने के बाद महिला मैनेजर और पत्नी के साथ 8वीं मंजिल से कूदकर जान दे दी थी। इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। वहीं, जैसे-जैसे पुलिस की जांच आगे बढ़ रही है, इस मामले में नए खुलासे हो रहे हैं। अपार्टमेंट की आठवीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या करने से पहले गुलशन ने अपने दोस्त को मैसेज और फिर वीडियो कॉल किया था। दोस्त रमेश अरोड़ा ने कहा कि वह हैरान थे, क्योंकि इससे पहले शायद ही गुलशन ने कभी ऐसा मैसेज किया हो। वहीं, अब इस हत्या-आत्महत्या के सनसनीखेज मामले में एक और खुलासा हुआ है।

सोसायटी में गार्ड और नौकरानी को बांटे जैकेट और कंबल

सोसायटी में गार्ड और नौकरानी को बांटे जैकेट और कंबल

बताया जा रहा है कि गुलशन का परिवार आर्थिक तंगी से जूझ रहा था और इसको लेकर परिवार काफी तनाव में था। आर्थिक तंगी का सामना कर रहे गुलशन ने घाटे से बाहर आने की काफी कोशिश की लेकिन इस बीच उसे एक और झटका लगा जब कोलकाता की कंपनी में करीब 60 लाख रु डूब गए। गुलशन इस झटके से उबर नहीं सका, गुलशन ने इसके बाद पूरे परिवार को खत्म करने का मन बना लिया। वारदात को पूरी सफाई से अंजाम देने के लिए गुलशन ने घटना वाली रात (सोमवार को) सोसायटी के गार्ड, नौकरानी आदि को जैकेट और कंबल बांटे।

ये भी पढ़ें: गाजियाबाद हत्या-आत्महत्या केस: गुलशन का साढ़ू राकेश वर्मा गिरफ्तार

रसोई में मिला सल्फास, सिरींज और तीन गिलास

रसोई में मिला सल्फास, सिरींज और तीन गिलास

इसके बाद गुलशन ने घर में ही बने मंदिर में पूरे परिवार के साथ पूजा-पाठ किया। छानबीन के दौरान ऐसे संकेत मिले हैं कि गुलशन शायद ये नहीं चाहता था कि उसके परिवार का कोई भी सदस्य जीवित बचे। इसके लिए उसने तरह-तरह के तरीके अपनाए। रसोई से सल्फास और तीन गिलास बरामद हुए हैं, जबकि बाथरूम से सिरींज और बेडरूम से रस्सी और चाकू बरामद हुए हैं। तीनों गिलास में लिक्विड भी पाया गया है।

शायद नहीं चाहता था कोई जिंदा बचे

शायद नहीं चाहता था कोई जिंदा बचे

ये इस तरफ इशारा करते हैं कि गुलशन ने पूरे परिवार को खत्म करने के लिए किस हद तक खतरनाक कदम उठाया था। सूत्रों के मुताबिक, दिल दहला देने वाली इस घटना में बरामद की गई सारी चीजों का इस्तेमाल किया गया। पहले बेटी का रस्सी से गला घोंटा गया, इसके बाद धारदार चाकू से बेटे का गला रेता गया। आशंका जताई जा रही है कि बच्चों की हत्या करने से पहले उनको नशे का इंजेक्शन लगाकर बेसुध किया गया। उनको बेसुध करने के बाद एक का चाकू से गला रेता गया जबकि दूसरे का गला घोंटा गया।

गुलशन वासुदेवा का साढ़ू राकेश वर्मा गिरफ्तार

गुलशन वासुदेवा का साढ़ू राकेश वर्मा गिरफ्तार

हालांकि, पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट सामने आने के बाद ही पूरी तरह से साफ हो पाएगा कि हत्या से पहले बच्चों को क्या दिया गया था। सूत्रों के मुताबिक, बालकनी में तीन कुर्सी डाली गई ताकि इसके जरिए गुलशन अपनी पत्नी और महिला मैनेजर के साथ 8वीं मंजिल से नीचे छलांग लगा सके। पांच लोगों की हत्या और आत्महत्या के इस मामले में पुलिस ने मृतक गुलशन वासुदेवा के साढ़ू राकेश वर्मा को गिरफ्तार किया है।

ये भी पढ़ें: Fact Check: क्या हैदराबाद गैंगरेप-मर्डर के आरोपी की पुलिस ने की सरेआम पिटाई? जानिए सच

Comments
English summary
ghaziabad murder: businessman gulshan made several arrangements before committing crime
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X