क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

भाजपा नेता कार्यालय में लगवा रहा था आईपीएल पर सट्टा, तमंचे के साथ गिरफ्तार

By Rizwan
Google Oneindia News

गाजियाबाद। गाजियाबाद में पुलिस ने एक बड़े सट्टा गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए 10 लोगों को गिरफ्तार किया है। कथित तौर पर इस गिरोह को भाजपा नेता चला रहा था। पुलिस ने भाजपा ने को भी गिरफ्तार किया है। भाजपा नेता के अलावा पुलिस ने इस मामले में एक प्राइवेट कंपनी का सेल्स एग्जिक्यूटिव और दो छात्रों को भी गिरफ्तार किया है। ये गिरोह एक कंपनी की तरह से चलाया जा रहा था।

भाजपा पार्षद के कार्यालय में चल रहा था पूरा 'खेल'

भाजपा पार्षद के कार्यालय में चल रहा था पूरा 'खेल'

सिहानी गेट पुलिस ने बताया है कि सट्टे का ये पूरा खेल भाजपा की पार्षद के घर स्थित कार्यालय में चल रहा था। नंदग्राम की भाजपा पार्षद रूबी त्यागी के पति टीशू त्यागी इसके मुख्य आरोपी हैं, जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। इनके पास से पुलिस ने 1.60 लाख नकद, सट्टा एंट्री की 10 डायरी, लैपटॉप और तमंचा बरामद किया है।

दिल्ली-गुडगांव से जुड़े तार

दिल्ली-गुडगांव से जुड़े तार

पुलिस ने बताया कि उनको मुखबिर से सूचना मिली थी कि आईपीएल के रविवार को होने वाले मैच पर पार्षद के घर में भारी सट्टा लगाया जा रहा है। पुलिस ने रात के समय दबिश दी और सट्टा लगवा रहे लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि इस गैंग के तार दिल्ली और गुडगांव से जुड़े हैं, जिसकी जांच की जा रही है।

ऐसे चलता था सट्टे का नेटवर्क

ऐसे चलता था सट्टे का नेटवर्क

पुलिस ने बताया कि ये लोग दिल्ली में बड़े बुकी से संपर्क करते थे और फिर यहां सट्टा लगवाते थे। इन लोगों ने फर्जी आईडी के जरिए सिमकार्ड हासिल किए थे। सट्टेबाजों से जुड़ा आदमी स्टेडियम में भी रहता ता, जो पोन पर इनसे जुड़ा होता था। पुलिस ने बताया कि ये लोग एक दिन में लाखों रुपए कमाते थे।

बिना चुनाव हारे लोकसभा में भाजपा की हो गईं दो सीटें कम, अब केवल 272बिना चुनाव हारे लोकसभा में भाजपा की हो गईं दो सीटें कम, अब केवल 272

Comments
English summary
ghaziabad BJP leader involved in ipl biding 10 arrested
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X