क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

तीन पेज का लेटर लिखकर आधी रात को घर से निकला बड़े अफसर का बेटा, ये घर मुझे काटता है

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। दिल्‍ली से सटे यूपी के गाजियाबाद के वैशाली सेक्टर-4 में रहने वाला आठवीं कक्षा का एक छात्र रविवार रात रहस्यमय हालत में घर से लापता हो गया। छात्र अपनी मां के नाम तीन पेज का लेटर लिखकर गया है जिसमें उसने भागलपुर (बिहार) स्थित कहलगांव निवासी नानी के पास जाने की बात लिखी है। इतना ही नहीं, इस लड़के ने अपनी मां के नाम लिखे खत में कहा है- परेशान मत होना मेरे पास चाइल्डलाइन हेल्पलाइन नंबर समेत अन्य रिश्तेदारों के भी नंबर हैं।' पत्र में छात्र ने ट्रेन का समय, ट्रेन का रूट और पहुंचने का समय भी लिखा है। इस लेटर में उस बच्‍चे ने एक ऐसी बात लिखी है जिसपर सोचने की जरूरत है। बच्‍चे ने लिखा है 'ये घर मुझे काटता है।'

पिछले महीने ही हैदराबाद से गाजियाबाद शिफ्ट हुआ है परिवार

पिछले महीने ही हैदराबाद से गाजियाबाद शिफ्ट हुआ है परिवार

पीड़ित परिवार डेढ़ महीने पहले ही हैदराबाद से वैशाली शिफ्ट हुआ था। मां की शिकायत पर इंदिरापुरम पुलिस बच्चे की गुमशुदगी दर्ज कर उसकी तलाश कर रही है। प्राप्‍त जानकारी के मुताबिक छात्र के पिता कहलगांव स्थित एनटीपीसी में मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं। दो बच्‍चे हैं और उनकी च्छी शिक्षा के लिए महिला उन्‍हें लेकर यहां रहने आई हैं। बड़ा बेटा इंदिरापुरम के एक स्कूल में आठवीं कक्षा का छात्र है। महिला ने पुलिस को दिए तहरीर में बताया है कि उन्होंने बताया कि रविवार रात सभी खाना खाकर सो गए थे। रात करीब एक बजे देखा तो बड़ा बेटा घर पर नहीं था। उन्होंने उसे तलाशना शुरू किया तो बिस्तर के पास तीन पेज का एक पत्र मिला।

लेटर में कोई गंदी बात न सीखने का दिया भरोसा

लेटर में कोई गंदी बात न सीखने का दिया भरोसा

लेटर में बच्‍चे ने 10-12 दिन के लिए नानी के गांव जाने का जिक्र किया है। उसने लिखा है कि वह ट्रेन से वहां जाएगा और इसके लिए गूगल पर ट्रेन व रूट देख चुका है। अपने साथ एक हजार रुपये व कुछ कपड़े ले जाने की बात भी लिखी है। ‌उसने कोई गंदी बात न सीखने का आश्वासन दिया है साथ ही बताया है कि उसके पास चाइल्ड हेल्पलाइन व सभी जरूरी रिश्तेदारों का नंबर है।

स्‍मार्टवॉच दिलाने की मांग

स्‍मार्टवॉच दिलाने की मांग

उसका कहना है कि जब हम यहां शिफ्ट हुए थे तो नानी साथ थीं, लेकिन अब उनके जाने के बाद मन नहीं लग रहा है। घर मुझे काटता है। पत्र में उसने मां से स्मार्ट वाच दिलाने की भी मांग की है। पुलिस ने इस संबंध में गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज कर लिया है और उसकी खोजबीन कर रही है। वहीं आनंद विहार रेलवे स्‍टेशन का सीसीटीवी फुटेज भी खंगाला गया है जिसमें बच्‍चा नहीं दिखा है। पुलिस का कहना है कि हो सकता है बच्‍चा अभी दिल्‍ली-एनसीआर में ही हो। उसे जल्‍द ही बरामद कर लिया जाएगा।

Read Also- एक्ट्रेस रकुल प्रीत ने शेयर की ऐसी फोटो, देखकर यूजर्स बोले- 'जिप तो बंद कर लेती बहन'Read Also- एक्ट्रेस रकुल प्रीत ने शेयर की ऐसी फोटो, देखकर यूजर्स बोले- 'जिप तो बंद कर लेती बहन'

Comments
English summary
12-year-old boy missing from Ghaziabad, leaves behind 3 page letter that said going to his grandmother’s house.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X