क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

नई व्यवस्था: अब कोई भी विदेश यात्रा के लिए 3 दिन में ले सकता है पासपोर्ट

Google Oneindia News

नई दिल्ली। तत्काल पासपोर्ट बनवाने के लिए अब आपको किसी केंद्र व राज्य सरकार के प्रथम श्रेणी राजपत्रित अधिकारियों के दफ्तरों के चक्कर नहीं काटने पड़ेगे। नई व्यवस्था के तहत इन अधिकारियों के वेरिफिकेशन सर्टिफिकेट के बिना भी आपको तत्काल पासपोर्ट मिल जाएगा। विदेश मंत्रालय ने तत्काल पासपोर्ट आवेदकों को बड़ी राहत देते हुए अब वेरिफिकेशन सर्टिफिकेट देने की अनिवार्यता को खत्म कर दिया है। अब तक, अनुलग्नक एफ (तत्काल के तहत पासपोर्ट के लिए नमूना सत्यापन प्रमाण पत्र) के तहत, तत्काल श्रेणी के पासपोर्ट की सिफारिश करने वाले क्लास 1 अधिकारी द्वारा प्रमाणपत्र जारी करना आवश्यक होता था। 25 जनवरी, 2018 से प्रभावी नए नियमों के अनुसार, अब इसकी जरूरत नहीं होगी।

 प्रत्येक नागरिक की प्रथम श्रेणी के अधिकारी तक पहुंच नहीं होती है

प्रत्येक नागरिक की प्रथम श्रेणी के अधिकारी तक पहुंच नहीं होती है

विदेश मंत्रालय और विदेशी भारतीय मामलों के सचिव, ज्ञानेश्वर मुल्ले ने कहा कि, 'हमने यह कदम इसलिए उठाया है कि लोगों को पता चले कि भारत सरकार अपने लोगों पर पूरी तरह से विश्वास करती है। यह लोक-नीति लोगों के हित में विदेश मंत्रालय की ओर से लगातार हो रहे प्रयासों की दिशा में एक कदम है।' तत्काल पासपोर्ट बनवाने में आम लोगों को सबसे बड़ी समस्या प्रथम श्रेणी के राजपत्रित अधिकारियों से वेरिफिकेशन सर्टिफिकेट प्राप्त करने में होती थी। प्रत्येक नागरिक की प्रथम श्रेणी के अधिकारी तक पहुंच नहीं होती है।यह निर्णय हमारे देश के ऐसे सभी सामान्य नागरिकों के लिए जो तत्काल पासपोर्ट चाहते हैं।

इन दस्तावेज को लगाना होगा पासपोर्ट में

इन दस्तावेज को लगाना होगा पासपोर्ट में

अगर कोई आवेदक सभी आवश्यक दस्तावेजों को उपलब्ध कराता है और ये सभी वैध दस्तावेज हैं, तो इसकी पुष्टि करने के लिए मध्यस्थ की जरूरत नहीं होगी। आवेदक को आसानी से तत्काल पासपोर्ट मिल जाएगा। अब आधार कार्ड के साथ पहले से तय 12 दस्तावेजों- वोटर, पैन कार्ड, बैंक-पोस्ट ऑफिस पासबुक, राशन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, जन्म प्रमाणपत्र, कर्मचारी पहचान पत्र आदि में से कोई दो दस्तावेज के अलावा कोई क्रिमिनल रिकॉर्ड नहीं होने का स्वयं घोषित शपथपत्र के साथ आवेदन करने पर तीन दिन के अंदर ही तत्काल पासपोर्ट जारी हो जाएगा।

इतनी फीस लगेगी तत्काल पासपोर्ट के लिए

इतनी फीस लगेगी तत्काल पासपोर्ट के लिए

आवेदक को तत्काल पासपोर्ट के लिए सामान्य पासपोर्ट से 2000 रुपये का अतिरिक्त भुगतान करना होगा। अभी नागरिकों के लिए सामान्य में 1500 रुपये, जबकि तत्काल पासपोर्ट की फीस 3500 रुपये देना होता है। अमूमन पुलिस वेरिफिकेशन में देरी के चलते अभी सामान्य पासपोर्ट जारी होने में कम से कम 40 दिन का वक्त लग जाता है। ऐसे में यदि आप 2000 रुपये अतिरिक्त भुगतान कर तत्काल के लिए आवेदन करते हैं तो तीन दिन में ही पासपोर्ट जारी हो जाएगा। तत्काल में पहले की तरह पुलिस वेरिफिकेशन की औपचारिकता बाद में पूरी की जाएगी।

Comments
English summary
Getting tatkal passport without any Class 1 officer’s recommendation on the application
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X