क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कार्यकर्ताओं से बोले येदुरप्पा, कांग्रेस-JDS के नाराज विधायकों को मनाओ और भाजपा में लाओ

Google Oneindia News

बेंगलुरु: कर्नाटक में जेडीयू-कांग्रेस की सरकार बनने के बाद भी यहां का सियासी तापमान बढ़ता ही जा रहा है। कैबिनेट में जगह नहीं मिलने से कांग्रेस के कुछ विधायकों के नाराज होने की खबरें हैं, तो वहीं उनके बीजेपी के संपर्क में होने की खबरों ने सियासी पारे को और चढ़ा दिया था। जबकि बीजेपी भी सरकार बनाने की जोड़तोड़ में जुट गई है और कर्नाटक में बीजेपी नेतृत्व ने अपने कार्यकर्ताओं को जेडीएस और कांग्रेस के नाराज विधायकों से मिलकर उन्हें पार्टी में शामिल करने को कहा है।

बीजेपी सत्ता में आने को लेकर आशान्वित- येदुरप्पा

बीजेपी सत्ता में आने को लेकर आशान्वित- येदुरप्पा

कर्नाटक में 2018 विधानसभा चुनावों के बाद, पार्टी की पहली कार्यकारी समिति की बैठक में, बीजेपी अध्यक्ष बी एस येदुरप्पा ने कहा कि बीजेपी जेडीएस-कांग्रेस गठबंधन सरकार के पांच साल पूरे होने से पहले ही सत्ता में आने को लेकर भाजपा आशान्वित है।

'देश के विकास की चिंता करने वाले हर व्यक्ति का स्वागत'

'देश के विकास की चिंता करने वाले हर व्यक्ति का स्वागत'

बी एस येदुरप्पा ने कहा कि लोगों का मत स्पष्ट है और वो हमें किसी भी तरह सत्ता में लाना चाहते हैं। हमें लोगों का समर्थन मिला था। येदुरप्पा ने अपील की और कहा कि 2019 में पीएम मोदी को दोबारा सत्ता में लाने और अपनी पार्टी को मजबूत करने के उद्देश्य से गठबंधन के नाराज नेताओं के घर जाकर, उन्हें बीजेपी में शामिल कराएं। उन्होंने कहा कि कर्नाटक और देश के विकास की चिंता करने वाले हर व्यक्ति का स्वागत है।

'कोई जल्दबाजी नहीं करेंगे'

'कोई जल्दबाजी नहीं करेंगे'

येदुरप्पा ने कहा कि वो कोई जल्दबाजी नहीं करेंगे। जेडीएस और कांग्रेस का अपवित्र गठबंधन अपने आप गिर जाएगा और ये सरकार अपने पांच साल पूरे नहीं कर पाएगी। बजट पेश होने का इंतजार किया जा रहा है और उसके बाद पार्टी अगला कदम उठाएगी।

Comments
English summary
get the Congress jds rebels to BJP says bs Yeddyurappa to bjp cadres
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X