क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

54 दिनों से दिल्ली एयरपोर्ट पर रह रहा जर्मन नागरिक, इस वजह से कोई भी मदद करने को नहीं तैयार

Google Oneindia News

नई दिल्ली: कोरोना वायरस की वजह से पूरे देश में 17 मई तक लॉकडाउन का ऐलान हो रखा है। इस लॉकडाउन की वजह से लोग अलग-अलग राज्यों में फंसे हुए हैं। वहीं इस बीच एक दिलचस्प मामला सामने आया है, जहां एक शख्स पिछले 54 दिनों से दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर रह रहा है। सुनने में थोड़ा अजीब लगेगा लेकिन ये सच्चाई है। इस शख्स का आपराधिक रिकॉर्ड होने की वजह से उसके देश ने उसकी कस्टडी लेने से इनकार कर दिया। जिस वजह से उसे सामने एयरपोर्ट पर रहने के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं बचा।

airport

हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक जर्मन नागरिक एडगार्ड जियाबात (40) 18 मार्च को हनोई से इंस्ताबुल जा रहा था। इस दौरान उसकी दिल्ली एयरपोर्ट से तुर्की के लिए फ्लाइट थी। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए तुर्की ने अपनी सारी फ्लाइट्स रद्द कर दीं। उसके बाद भारत ने भी अपनी सीमाएं सील करते हुए सारी फ्लाइट्स को रद्द कर दिया। इस बीच एडगार्ड भारत में फंस गया। एयरपोर्ट अधिकारियों ने इस मामले की जानकारी जर्मन दूतावास को दी, लेकिन उसका आपराधिक रिकॉर्ड होने के कारण जर्मनी ने उसे वापस लेने से इनकार कर दिया। वहीं भारत ने भी उसे वीजा नहीं दिया। जिस वजह से पिछले 54 दिनों से जर्मन नागरिक एयरपोर्ट के ट्रांजिट एरिया में रह रहा है।

ट्रेनों में भरकर कोरोना वायरस पहुंचा बिहार, पॉजिटिव केस की दर दोगुनी से ज्यादा हुईट्रेनों में भरकर कोरोना वायरस पहुंचा बिहार, पॉजिटिव केस की दर दोगुनी से ज्यादा हुई

चार अन्य यात्री भी फंसे
रिपोर्ट के मुताबिक चार अन्य यात्री भी दिल्ली एयरपोर्ट पर फ्लाइट कैंसिल होने की वजह से फंस गए थे। जिसमें दो श्रीलंका, एक मालदीव और एक फिलिपिंस के थे। एयरपोर्ट ऑथारिटी से जानकारी मिलते ही उनके दूतावास ने उन्हें जरूरी मदद उपलब्ध करवाई। वहीं आपराधिक रिकॉर्ड होने के चलते जर्मन नागरिक को ट्रांसिज एरिया में ही दिन गुजारना पड़ रहा है।

English summary
German man Living in Delhi Airport Since 54 days
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X