क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जार्ज फ्लॉयड मौतः भारतीय रेस्त्रां मालिक की प्रतिक्रिया इंटरनेट पर जीत रही है लोगों का दिल

Google Oneindia News

वाशिंगटन। अमेरिका के मिनियापोलिस में 46 वर्षीय एक अश्वेत जॉर्ज फ्लॉयड की पुलिस हिरासत में मौत के बाद पूरे देश में हिंसक प्रदर्शनों में गुरूवार को एक भारतीय रेस्त्रां गांधी महल को भी जला दिया गया, लेकिन गांधी महल के मालिक की प्रतिक्रिया इंटरनेट पर सबका दिल जीत रही है, जिसमें उन्होंने कहा था, मेरे रेस्त्रां जलने दें, न्याय मिलना चाहिए और दोषी पुलिस अधिकारियों को जेल होनी चाहिए।

indian

दरअसल, एक फेसबुक पोस्ट में बांग्लादेशी रेस्त्रां मालिक रुहेल इस्लाम की 18 वर्षीय बेटी हफ्सा इस्लाम में पिता रूहेल इस्लाम द्वारा फोन पर कही गई बातों को फेसबुक पोस्ट में शेयर किया था, जिसे लोगों ने खूब पसंद किया जा रहा है। फेसबुक पर आ रही प्रतिक्रियाओं पर टिप्पणी करते हुए लोगों का आभार जताया।

indian

आखिर कौन हैं जॉर्ज फ्लॉयड, जिसके लिए करीना कपूर ने मांगा इंसाफ, शेयर की ये दर्दनाक तस्वीरआखिर कौन हैं जॉर्ज फ्लॉयड, जिसके लिए करीना कपूर ने मांगा इंसाफ, शेयर की ये दर्दनाक तस्वीर

हफ्सा ने कहा, हमने उम्मीद नहीं खोई है, मैं अपने पड़ोसियों की बहुत आभारी हूं, जिन्होंने गांधी महल की रक्षा करने की पूरी कोशिश की। हफ्सा ने आगे कहा, आप सभी की कोशिश जाया नहीं जाएगी, हमारे बारे में चिंता न करें हम फिर से रेस्त्रां का निर्माण कर लेंगे।

अमेरिका में जॉर्ज फ्लॉयड की मौत पर मचे बवाल पर राष्‍ट्रपति ट्रंप ने सेना तैनात करने की दी चेतावनीअमेरिका में जॉर्ज फ्लॉयड की मौत पर मचे बवाल पर राष्‍ट्रपति ट्रंप ने सेना तैनात करने की दी चेतावनी

गौरतलब है हफ्सा इस्लाम के फेसबुक पोस्ट को अब तक 27,000 से अधिक लोगों ने शेयर किया जा चुका हैं, जो ट्विटर से इंस्टाग्राम तक सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर भी तेजी से फैल रहा है। हिंसक प्रदर्शन के शिकार हुए परिवारों को नुकसान से उबरने में मदद करने के लिए रेस्त्रां मालिक ने GoFundMe नामक एक पेज भी स्थापित किया है और उन्होंने लोगों को उदारपूर्वक दान के लिए शुक्रिया करकते हुए कहा, यदि आप दान करते हैं, तो हम इस चुनौती के दौरान भी दूसरों की मदद के लिए दान किए धन का उपयोग करेंगे।

अमेरिका में सोशल मीडिया पर अंकुश के लिए नया कानून, आदेश पर राष्ट्रपति ट्रंप ने किए हस्ताक्षरअमेरिका में सोशल मीडिया पर अंकुश के लिए नया कानून, आदेश पर राष्ट्रपति ट्रंप ने किए हस्ताक्षर

रिपोर्ट के मुताबिक गत शनिवार को पुलिस हिरासत में अश्वेत जॉर्ज फ्लॉयड की मौत के बाद वाशिंगटन डीसी में हुए जोरदार प्रदर्शन के बाद व्हाइट हाउस को अस्थाई तौर पर बंद कर दिया गया। मिनियापोलिस शहर में प्रदर्शनकारियों द्वारा हिंसक प्रदर्शन के दौरान आगजनी और लूटपाट करने की खबरें सामने आईं हैं, जिससे कई पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प होने की खबर भी रिपोर्ट हुई हैं।

indian

कोरोना वायरस चीन की ओर से दुनिया को दिया गया एक बेहद बुरा तोहफा हैः डोनाल्ड ट्रंपकोरोना वायरस चीन की ओर से दुनिया को दिया गया एक बेहद बुरा तोहफा हैः डोनाल्ड ट्रंप

दरअसल, मामला तब बढ़ गया जब वायरल हुए वीडियो में आरोपी पुलिसकर्मी डेरेक शोविन मृतक जॉर्ज फ्लॉयड की गर्दन पर अपनी घुटने टिकाए उसके हाथ में हथकड़ी लगाते हुए देखे गए हैं और जिस अवस्था में पुलिसकर्मी डेरेक जॉर्ज को हथकड़ी पहना रहे थे, उसी दौरान जॉर्ज को वीडियो में 'मैं सांस नहीं ले पा रहा हूं' कहते हुए सुना जाता है।

indian

एक ब्यूटी क्वीन के हाथों हार गया कोरोना, अब तक एक भी नागरिक यहां Covid-19 पॉजिटिव नहीं मिलाएक ब्यूटी क्वीन के हाथों हार गया कोरोना, अब तक एक भी नागरिक यहां Covid-19 पॉजिटिव नहीं मिला

मामले में गिरफ्तार आरोपी पुलिसकर्मी डेरेक शोविन पर थर्ड डिग्री का केस दर्ज हुआ है, जिसकी पुलिस हिरासत में मौत हो गई थी, लेकिन वायरल वीडियो में जार्ज फ्लॉयड के खिलाफ पुलिसकर्मी की निर्दयता का वीडियो वायरल होने के बाद लोग सड़कों पर उतर आए और हिंसक प्रदर्शन में एक 10 वर्षीय युवक की मौत होने की पुष्टि की गई है।

Covid-19 लॉकडाउन: 4 करोड़ अमेरिकी हुए बेरोजगार, पिछले हफ्ते 21 लाख लोगों की नौकरी गईCovid-19 लॉकडाउन: 4 करोड़ अमेरिकी हुए बेरोजगार, पिछले हफ्ते 21 लाख लोगों की नौकरी गई

Comments
English summary
Hafsa Islam's Facebook post has so far been shared by over 27,000 people, spreading rapidly from Twitter to Instagram on social media platforms as well. The restaurant owner has also set up a page called GoFundMe to help families who have been victimized by violent demonstrations recover from the loss, and thanked people for their generous donations, saying, "If you donate, we can help with this challenge." We will also use the donated funds to help others.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X