क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बेटे के जन्म से पहले हरभजन सिंह की पत्नी गीता बसरा का 2 बार हुआ था मिसकैरेज, शेयर की दर्दनाक आपबीती

हरभजन सिंह की पत्नी गीता बसरा के बेटे के जन्म से पहले हुआ था 2 बार मिसकैरेज, शेयर की दर्दनाक आपबीती

Google Oneindia News

मुंबई, 03 अगस्त: क्रिकेटर हरभजन सिंह और उनकी पत्नी एक्ट्रेस गीता बसरा का हाल ही में एक बेटा हुआ है। गीता बसरा ने अपने दूसरे बेटे को जन्म देने के बाद खुलासा किया है कि बेटे के जन्म के पहले उनका दो बार गर्भपात (मिसकैरेज) हुआ था। गीता बसरा ने कहा है कि उनका बेटा उनकी जिंदगी में कई सारे रंगों को लेकर आया है, वह एक इंद्रधनुषी बच्चा है। गीता बसरा ने खुशी जताई है कि उन्होंने एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया। गीता बसरा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने नवजात बच्चे की पहली तस्वीर साझा की है।

पहला मिसकैरेज 2019 में और दूसरा 2020 में हुआ

पहला मिसकैरेज 2019 में और दूसरा 2020 में हुआ

गीता बसरा का पहला गर्भपात (मिसकैरेज) 2019 में हुआ था। और दूसरा मिसकैरेज 2020 में हुआ। गीता ने बताया कि दोनों बार मिसकैरेज तीन महीने गर्भ के बाद हुआ थाा। गीता ने कहा कि दोनों मिसकैरेज के वक्त उनके पति हरभजन सिंह उनके साथ थे। 2019 में जब गीता ने उन्हें मिसकैरेज के बारे में फोन कर बताया तो हरभजन फौरन पंजाब से लौट आए थे। वहीं 2020 में लॉकडाउन में हरभजन और गीता साथ थे।

गीता ने कहा- "चाहे मिसकैरेज कितनी भी जल्दी हो, अगर यह आपकी पहली तिमाही है, तो मां को उससे जुड़ी किसी और की तुलना में कहीं अधिक नुकसान महसूस होता है। जो मेरे साथ भी हुआ।''

गीता ने गर्भपात का दर्द झेल रही महिलाओं को कही ये बात

गीता ने गर्भपात का दर्द झेल रही महिलाओं को कही ये बात

गीता बसरा ने कहा, ''मैं आज बात करना चाहती हूं। मैं उन महिलाओं से बात करना चाहती हूं, उनका बताना चाहती हूं जिनका गर्भपात हो चुका है और जिन्होंने खुद को फिर से ठीक करने की उम्मीद खो दी है। मैं उन महिलाओं को बताना चाहती हूं कि उन्हें हार नहीं माननी चाहिए और बच्चे के लिए तरसते हुए चुपचाप सहना नहीं चाहिए। हां, गर्भपात का महिलाओं पर भयानक प्रभाव पड़ सकता है जिससे आपको बाहर आने में काफी समय लग सकता है। मेरे कुछ दोस्तों का गर्भपात हो चुका है। लेकिन हमें एक औरत होने के नाते इसे जल्द से जल्द अपने पीछे छोड़कर आगे बढ़ना सीखना होगा।"

ये भी पढ़ें- 'अच्छा हो या बुरा, हमेशा साथ हूं...', शिल्पा शेट्टी को मिला बहन शमिता और इस बड़े एक्टर का सपोर्टये भी पढ़ें- 'अच्छा हो या बुरा, हमेशा साथ हूं...', शिल्पा शेट्टी को मिला बहन शमिता और इस बड़े एक्टर का सपोर्ट

गीता ने कहा- बीते 2 साल दर्दनाक थे मेरे लिए...'

गीता ने कहा- बीते 2 साल दर्दनाक थे मेरे लिए...'

गीता बसरा ने कहा, "इसमें कोई संदेह नहीं है कि पिछले 2 साल मेरे लिए बहुत दर्दनाक रहे हैं, लेकिन मैंने खुद को टूटने नहीं दिया। गर्भपात के बाद एक महिला के हार्मोन बहुत ऊपर और नीचे जाते हैं। जिसके बाद महिला बहुत सारी मुश्किलों का सामना करती है। खास तौर पर इमोशनली। मैंने खुद को मजबूत रखा और उस निराशा और दुख को अपने पास नहीं आने दिया।''

हरभजन सिंह ने पत्नी का दिया पूरा साथ

हरभजन सिंह ने पत्नी का दिया पूरा साथ

गीता ने कहा, 'हरभजन सिंह ने मुझे किसी भी तरह का काम करने से मना कर दिया था और कहा कि भगवान हमारी मदद जरूर करेंगे।' गीता ने कहा, जब मैं अपने ससुराल में थी तो मुझे एहसास हुआ कि मैं चौथी बार प्रेग्नेंट हूं। इस बार मैंने सोच लिया था कि मैं कोई रिस्क नहीं लूंगी। मैंने पहली तिमाही में पूरी तरह से आराम करने का फैसला किया। मैंने बस अपना विटामिन लिया और पहले तीन महीनों के खत्म होने का इंतजार किया। उसके बाद हम हम मुंबई आए, और थोड़ी देर बाद, मैंने योग करना शुरू कर दिया। योग से मुझे काफी मदद मिली। उसके बाद मेरी डॉक्टर ने मुझे बताया कि इस बार कोई दिक्कत नहीं होगी।'

English summary
Geeta Basra says I delivered my son after two miscarriages share her story for women who had miscarriages
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X