क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

हॉस्टल वार्डन ने आधी रात छात्रा को किया फोन, 'पत्नी घर पर नहीं है, खाना कौन बनाएगा, तुम आ जाओ'

Google Oneindia News

पंतनगर। जीबी पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, पंतनगर एक बार फिर विवादों में घिरता दिखाई दे रहा है। ताजा मामला विश्वविद्यालय की एक छात्रा से जुड़ा है। छात्रा ने छात्रावास के वार्डन के खिलाफ उत्पीड़न की शिकायत यूनिवर्सिटी प्रशासन और कुलपति से की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। वहीं, अब छात्रा की इस शिकायत का संज्ञान राजभवन ने लिया है और पूरे मामले में जांच के आदेश दे दिए हैं। छात्रा का आरोप है कि एक शिक्षक (वार्डन) ने उसे आधी रात में फोन पर कहा, 'पत्नी घर पर नहीं है खाना कौन बनाएगा, तुम आ जाओ।'

वार्डन ने छात्रा को फोन कर खाना पकाने के लिए बुलाया

वार्डन ने छात्रा को फोन कर खाना पकाने के लिए बुलाया

पीड़ित छात्रा ने इसकी शिकायत की लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन ने इस मामले को दबाने की कोशिश की। इसके बाद कुछ छात्राओं ने कुलपति से मुलाकात कर हॉस्टल के वार्डन पर आधी रात में उनको कॉल करने की शिकायत की। उन्होंने बताया कि वार्डन उनसे फोन पर अजीबोगरीब बातें करता है। फोन काटने पर बार-बार कॉल कर परेशान करता है।

ये भी पढ़ें: VIDEO:महाराष्ट्र सरकार गठन पर गडकरी ने कहा-क्रिकेट और राजनीति में गेम कब पलट जाए पता नहींये भी पढ़ें: VIDEO:महाराष्ट्र सरकार गठन पर गडकरी ने कहा-क्रिकेट और राजनीति में गेम कब पलट जाए पता नहीं

विश्वविद्यालय प्रशासन ने इस मामले को दबाने की कोशिश की

विश्वविद्यालय प्रशासन ने इस मामले को दबाने की कोशिश की

एक छात्रा ने आरोप लगाया कि आधी रात को वार्डन ने मैसेज भेजकर उसे जन्मदिन की बधाई दी, फिर फोन किया और कहा 'मेरी पत्नी घर पर नहीं है, खाना कौन बनाएगा, तुम आ जाओ।' छात्रा के फोन काटने पर वह दोबारा एक घंटे तक फोन कर इधर-उधर की बातें करता रहा। कई दिन गुजर जाने के बाद भी विश्वविद्यालय प्रशासन की तरफ से शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं हुई।

राज्यपाल ने दिए जांच के आदेश

राज्यपाल ने दिए जांच के आदेश

इसके बाद, छात्रा ने 21 अक्तूबर को रैगिंग मामले में बुलाई गई यूडीसी की बैठक में वार्डन के भेजे गए मैसेज दिखाते हुए अधिकारियों से शिकायत की, लेकिन विवि प्रशासन ने मामले को दबाए रखा और आरोपी वार्डन के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। वहीं, नाम ना बताने की शर्त पर विश्वविद्यालय के एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी प्रोफेसर एक छात्रावास का वार्डन था जब यह घटना हुई। लेकिन बाद में अक्टूबर में प्रोफेसर को वार्डन के पद से हटा दिया गया था। इस मामले का राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने संज्ञान लिया है और वीसी को इसकी जांच करने और आरोपी प्रोफेसर के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।

Comments
English summary
GB Pant University hostel warden allegedly calls girl student, wife is not home come and cook
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X