क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सबसे अमीर लोकसभा उम्मीदवार बने गौतम गंभीर, कुल संपत्ति जानकर चौंक जाएंगे आप

Google Oneindia News

नई दिल्ली। क्रिकेटर से राजनेता बने गौतम गंभीर लोकसभा चुनाव में पूर्वी दिल्ली से भाजपा के उम्मीदवार हैं। उनके नामांकन के समय मालूम हुई उनकी कुल आए चौंकाने वाली है। उनकी सालाना आए 12 करोड़ से अधिक है और उनकी कुल संपत्ति 147 करोड़ की है। इसके साथ ही वे लोकसभा के कुल 349 उम्मीदवारों में से सबसे अमीर हैं। साल 2017-18 के इनकम टैक्स रिटर्न में उनकी सालाना आय 12.40 करोड़ दिखाई गई।

गौतम गंभीर के पास है 147 करोड़ की संपत्ति

गौतम गंभीर के पास है 147 करोड़ की संपत्ति

गौतम गंभीर की कुल संपत्ति 147 करोड़ की है। उनकी 12.40 करोड़ की सालाना आय के अलावा उनकी पत्नी नताशा गंभीर ने इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करते हुए अपनी आय 6.15 लाख रुपये सालाना दिखाई है। पूर्वी दिल्ली से गौतम गंभीर के खिलाफ आम आदमी पार्टी से आतिशी मार्लेना को मैदान में उतारा गया है। गौतम गंभीर के बाद दूसरे सबसे अमीर लोकसभा चुनाव उम्मीदवार महाबल मिश्रा हैं जो कि कांग्रेस के लिए पश्चिमी दिल्ली से चुनाव लड़ रहे हैं। मिश्रा की कुल संपत्ति 45 करोड़ की है। दूसरे नंबर पर होते हुए भी मिश्रा की संपत्ति गंभीर की संपत्ति से 102 करोड़ रुपये कम है।

गंभीर के पास कितनी गाड़ियां

गंभीर के पास कितनी गाड़ियां

जाने माने क्रिकेटर रह चुके गंभीर के पास 5 कारें हैं जबकि सिर्फ एक बाइक है। गंभीर ने दिल्ली के बाराखंबा रोड के मॉर्डन स्कूल से पढ़ाई की है। लेकिन वे दिल्ली यूनिवर्सिटी के हिंदू कालेज से अपना स्नातक पूरा नहीं कर सके हैं।

जयराम ठाकुर के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है लोकसभा चुनाव 2019जयराम ठाकुर के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है लोकसभा चुनाव 2019

कांग्रेस ने भी खड़ा किया एक खिलाड़ी

कांग्रेस ने भी खड़ा किया एक खिलाड़ी

जहां गौतम बीजेपी की ओर से चुनाव में खड़े हैं वहीं कांग्रेस ने साउथ दिल्ली से बॉक्सर विजेंद्र सिंह को लोकसभा चुनाव का टिकट दिया है। विजेंद्र सिंह की कुल संपत्ति 12.14 करोड़ की है। विजेंद्र 2008 के ओलंपिक में ब्रांज मेडल जीत चुके हैं। वे ऐसा करने वाले पहले भारतीय बॉक्सर हैं। पूर्वी दिल्ली से गंभीर के खिलाफ कांग्रेस के अरविंदर सिंह लवली और आप से अतिशी मार्लेना मैदान में हैं।

यह भी पढ़ें- जानिए गुजरात की गांधीनगर लोकसभा सीट के बारे में विस्तार से

Comments
English summary
gautam gambhir with asset of worth 147 crore is the richest lok sabha election candidate
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X