क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

दिल्ली वालों को 1 रुपए में भरपेट खाना खिलाएंगे गौतम गंभीर, जानें डिटेल

Google Oneindia News

Gautam Gambhir's "Jan Rasoi": भाजपा सांसद गौतम गंभीर अपने संसदीय क्षे पूर्वी दिल्‍ली में जन रसोई 'कैंटीन का शुभारंभ कर गुरुवार को कर रहे हैं। जहां महज एक रुपये में जरूरतमंदों को भरपेट भोजन करवाया जाएगा। दोपहर के भोजन में चावल, दाल और सब्जी शामिल होगी। बयान में कहा गया है कि इस परियोजना को गौतम गंभीर फाउंडेशन और सांसद के निजी संसाधनों द्वारा वित्त पोषित किया जा रहा है और इसका कोई सरकारी समर्थन नहीं है।

गुरुवार को गांधी नगर में पहली जन कैंटीन का उद्घाटन करेंगे

गुरुवार को गांधी नगर में पहली जन कैंटीन का उद्घाटन करेंगे

गौतम गंभीर के कार्यालय द्वारा जारी की गई सूचना के अनुसार क्रिकेटर से राजनेता बने गौतम गंभीर गुरुवार को गांधी नगर में पहली ऐसी कैंटीन का उद्घाटन करेंगे, उसके बाद अशोक नगर में एक और कैंटीन का उद्घाटन करेंगे। गंभीर ने कहा "मैंने हमेशा महसूस किया है कि हर किसी को जाति, पंथ, धर्म या वित्तीय स्थिति के बावजूद स्वस्थ और स्वच्छ भोजन का अधिकार है। गंभीर ने कहा कि बेघर और निराश्रितों को एक दिन में दो वर्ग का भोजन भी न मिलना दुखद है।

फिल्म के ऐक्शन सीन में चिरंजीवी ने सोनू सूद को पीटने से किया इनकार, बोले लोग मुझे कोसेंगेफिल्म के ऐक्शन सीन में चिरंजीवी ने सोनू सूद को पीटने से किया इनकार, बोले लोग मुझे कोसेंगे

पूर्वी दिल्ली में प्रत्येक 10 विधानसभा क्षेत्रों में खोली जाएगी ये रसोई

पूर्वी दिल्ली में प्रत्येक 10 विधानसभा क्षेत्रों में खोली जाएगी ये रसोई

सांसद ने पूर्वी दिल्ली में प्रत्येक 10 विधानसभा क्षेत्रों में कम से कम एक जन रसोई 'कैंटीन खोलने की योजना बनाई है। गांधी नगर स्थित में "जन रसोई" के लिए इसलिए चुना गया क्योंकि ये मार्केट देश के सबसे बड़े थोक वस्त्र बाजारों में से एक है। उन्‍होंने कहा कि ये जन कैंटीन पूर्ण आधुनिक कैंटीन होगी, जो सिर्फ 1 के लिए जरूरतमंद लोगों को दोपहर का भोजन उपलब्ध कराएगी। इसमें कहा गया है कि एक समय में 100 लोगों को बैठने की क्षमता होगी, लेकिन COVID-19 महामारी के कारण वर्तमान में केवल 50 लोगों को ही अनुमति दी जाएगी।

अमिताभ बच्‍चन से शख्‍स ने पूछा- आप दान क्यों नहीं करते, तो बिग बी ने दिया ये करारा जवाबअमिताभ बच्‍चन से शख्‍स ने पूछा- आप दान क्यों नहीं करते, तो बिग बी ने दिया ये करारा जवाब

गौतम गंभीर ने कहा ये मेरा सपना था कि....

गौतम गंभीर ने कहा ये मेरा सपना था कि....

गंभीर ने कहा कि कुछ राज्य कैंटीन चलाते हैं जो जरूरतमंदों को रियायती भोजन मुहैया कराते हैं लेकिन राष्ट्रीय राजधानी में ऐसी कोई सुविधा नहीं है जहां कम कीमत का अच्छा खाना लोगों को उपलब्ध कराया जाता है।"लॉकडाउन के दौरान भी, हमने हजारों प्रवासी मजदूरों को भोजन और अन्य बुनियादी संसाधनों की कमी के कारण शहर छोड़ने के लिए मजबूर किया।" भाजपा सांसद ने कहा कि यह उनका सपना था कि दिल्ली में हर व्यक्ति को स्वस्थ भोजन और साफ पानी मिले।

जीबी रोड की महिलाओं की बेटियों की पढ़ाई-स्वास्थ्य का खर्च उठाएंगे गौतम गंभीरजीबी रोड की महिलाओं की बेटियों की पढ़ाई-स्वास्थ्य का खर्च उठाएंगे गौतम गंभीर

https://www.filmibeat.com/photos/meesha-ghoshal-71302.html?src=hi-oi
Comments
English summary
Gautam Gambhir's "Jan Rasoi": BJP MP Gautam Gambhirwill serve lunch Delhi people in 1 rupee
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X