क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

दिल्ली में जीत के बाद बोले गौतम गंभीर, सीएम साहब एक सीट के लिए आप ऐसा घिनौना आरोप लगा सकते हैं...

Google Oneindia News

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव में जिस तरह से भारतीय जनता पार्टी ने जबरदस्त जीत दर्ज की उसके बाद पार्टी के हौसले बुलंद है। देश की राजधानी दिल्ली में एक बार फिर से भाजपा ने सभी सात सीटों पर क्लीन स्वीप किया। दिल्ली में इस बार भाजपा ने पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर को चुनावी मैदान में उतारा था और उन्होंने यहां जबरदस्त जीत दर्ज की। जीत के बाद गौतम गंभीर ने अरविंद केजरीवाल पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि मैं सीएम साहब को बोलना चाहूंगा कि चुनाव आएंगे-जाएंगे। जिस दिन आप अपना जमीर और इमान हार जाएंगे उस दिन सब हार जाएंगे। एक सीट जीतने के लिए अगर आप ऐसा घिनौना आरोप लगा सकते हैं तो मेरे पास ज्यादा शब्द नहीं हैं उन के बारे में बात करने के लिए ।

gautam

बता दें कि आम आदमी पार्टी ने गौतम गंभीर पर आरोप लगाया कि उन्होंने आतिशी मार्लेना को लेकर दिल्ली में आपत्तिजनक पर्चे बंटवाए थे। आतिशी का कहना है कि भाजपा प्रत्याशी गौतम गंभीर पर उनके खिलाफ अभद्र पर्चे बांट रहे हैं और यह बात कहते हुए आतिशी प्रेस कॉन्फ्रेंस में फूट-फूट कर रो भी पड़ी थीं। लेकिन आप के आरोपों पर पलटवार करते हुए गौतम गंभीर ने कहा कि मेरे उपर लगाए गए सभी आरोप निराधार हैं और अगर आप मेरे उपर लगे आरोपों को साबित कर दे तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा।

गौतम गंभीर पर आतिशी मार्लेना दो वोटर आईडी कार्ड भी रखने का आरोप लगाया था। उनहोंनेउनके नामांकन को खारिज करने की मांग की थी, आतिशी ने आरोप लगाया था कि गंभीर के पास राजेंद्र नगर और करोल बाग के दो मतदाता पहचान पत्र हैं। जिसका खंडन करते हुए गंभीर ने कहा था कि यह सब बकवास है मेरे पास एक ही वोटर आई डी है, इस मसले पर भी काफी बवाल मचा था। बता दें कि इस बार लोकसभा चुनाव में भाजपा ने रिकॉर्ड 303 सीटों पर अकेले दम पर जीत दर्ज की है।

इसे भी पढ़ें- इन चार दलों ने हासिल की सौ फीसदी सीटें, जितने पर लड़े उतनी जीतींइसे भी पढ़ें- इन चार दलों ने हासिल की सौ फीसदी सीटें, जितने पर लड़े उतनी जीतीं

Comments
English summary
Gautam Gambhir hits back on Arvind Kejriwal after winning lok sabha elections.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X