क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

गौतम ने लिया गंभीर फैसला, अपनी सैलरी से करवाएंगे श्मशान-घाटों की मरम्मत

Google Oneindia News

नई दिल्ली। क्रिकेटर से सांसद बने गौतम गंभीर ने एक बड़ा फैसला लिया है, उन्होंने सांसद के रूप में मिलने वाली अपनी सैलरी से ईस्ट दिल्ली के सभी प्रमुख श्मशान घाटों का पुनरुद्धार करने और वहां आने वाले लोगों को बेहतर सुविधाएं मुहैया कराने का ऐलान किया है। इसकी शुरुआत उन्होंने ईस्ट दिल्ली के सबसे पुराने श्मशान घाटों में से एक गीता कॉलोनी श्मशान घाट से की है। गौतम ने यह बात ट्वीट करके लोगों को बताई है।

'राजनीति मेरे लिए लोगों की मदद करने का जरिया'

'राजनीति मेरे लिए लोगों की मदद करने का जरिया'

गौतम ने ट्वीट किया है कि राजनीति मेरे लिए मेरे शहर के लोगों की मदद करने का एक जरिया है। मेरी कोशिश यही है कि मैं एक सांसद के रूप में मुझे मिलने वाले एक-एक पैसे का इस्तेमाल मेरे संसदीय क्षेत्र को बेहतर बनाने में करूं और इसलिए मैं अपनी सैलरी को ईस्ट दिल्ली के सभी श्मशान घाटों में व्यवस्थाओं को सुधारने, उन्हें अपग्रेड करने और वहां आने वाले लोगों को बेहतर सुविधाएं मुहैया कराने में खर्च करूंगा।

यह पढ़ें: दारू पार्टी में तमंचे पर डिस्को करते नजर आए BJP विधायक 'राणा जी', Video हुआ वायरलयह पढ़ें: दारू पार्टी में तमंचे पर डिस्को करते नजर आए BJP विधायक 'राणा जी', Video हुआ वायरल

हरियाली बढ़ाने पर काम

हरियाली बढ़ाने पर काम

ऐसी भी खबर है कि गौतम गंभीर इस वक्त कुछ पर्यावरणविदों की मदद से यहां हरियाली को बढ़ावा देने के लिए भी प्रयास कर रहे हैं। इसके अलावा उनका मुख्य फोकस श्मशान घाट में सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने पर है, साथ ही यहां नए शेड बनवाने, पानी के कनेक्शन की समस्या को दूर करने, नए प्लैटफॉर्म बनवाने, लोगों के बैठने के लिए बेंच आदि लगवाने जैसे कामों को सही करना है।

गंभीर ने लगवाए सीसीटीवी कैमरे

इससे पहले पूर्वी दिल्ली से बीजेपी सांसद एवं पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने अपने संसदीय क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे लगवाए थे, इस बात की भी जानकारी उन्होंने खुद अपने Twitter हैंडल के जरिए लोगों से साझा की थी। उन्होंने महिलाओं की सुरक्षा और अपने इलाके में अपराध पर लगाम लगाने के मकसद से ये काम किया, जो कभी दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार का दिल्ली की जनता के साथ वादा था। शायद यही वजह थी कि अपनी ट्वीट के जरिए गंभीर ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर भी निशाना साधा था।

गंभीर ने साधा था केजरीवाल पर निशाना

गंभीर ने साधा था केजरीवाल पर निशाना

गंभीर ने ट्वीट किया था कि ऊपरवाला अब और करीब से देखेगा!!! मेरी माताओं, बहनों की सेफ्टी व ओवरऑल क्राइम कंट्रोल करने के लिए मैंने आज से अपनी कॉन्सीट्यूएंसी में सीसीटीवी कैमरे लगवाने का काम शुरू करवा दिया है। थैंक यू हॉकी सिस्टम्स। वैसे मफलर वाले सर जी मेरा एक कैमरा आपके झूठे वादों पर भी फोकस है।" गौरतलब है कि गंभीर ने केजरीवाल पर ये तंज इसीलिए कसा था क्योंकि उन्होंने पूरी दिल्ली में सीसीटीवी कैमरे लगवाने के वादे किए थे।

यह पढ़ें: #KarnatakaCrisis:17 जुलाई को कुमारस्वामी को साबित करना पड़ सकता है बहुमतयह पढ़ें: #KarnatakaCrisis:17 जुलाई को कुमारस्वामी को साबित करना पड़ सकता है बहुमत

English summary
Gautam Gambhir, on Twitter, announced that he will be using his salary as the Member of Parliament to improve the lives of the people from his constituency. It will be used to upgrade the cremation grounds.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X