क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

NRC को लेकर केजरीवाल पर भड़के गौतम गंभीर, कहा- बेवकूफी भरी बातें कर फजीहत नहीं करानी चाहिए

Google Oneindia News

नई दिल्ली। राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (एनआरसी) को लेकर दिल्ली का सियासी पारा चढ़ा हुआ है। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने एनआरसी के मुद्दे पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी पर निशाना साधा था और कहा कि अगर एनआरसी लागू हो गया तो मनोज तिवारी को दिल्ली छोड़नी पड़ेगी। सीएम केजरीवाल के इस बयान पर मनोज तिवारी ने पलटवार किया था, तो अब पूर्व क्रिकेटर और बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने भी अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है।

'तो.. केजरीवाल को भी छोड़ देनी पड़ेगी दिल्ली'

'तो.. केजरीवाल को भी छोड़ देनी पड़ेगी दिल्ली'

बीजेपी के सांसद गौतम गंभीर ने भी इस मुद्दे को लेकर सीएम केजरीवाल पर हमला बोला। उन्होंने ट्वीट किया, 'अधूरा ज्ञान, करे परेशान। जानकारी अधूरी हो तो बेवकूफी भरी बातें कर फजीहत नहीं करानी चाहिए। शिक्षा की बात करने वाले अरविंद केजरीवाल को इस बात की जानकारी नहीं है कि NRC देश से बाहर के लोगों पर लागू होता है। इनके बयान के हिसाब से तो इन्हें भी दिल्ली छोड़ देनी पड़ेगी। (Born in Haryana)'

मनोज तिवारी को दिल्ली छोड़नी पड़ेगी- केजरीवाल

असम में एनआरसी लागू होने के बाद से विभिन्न राज्यों के नेता अपने प्रदेश में एनआरसी लागू करने की मांग कर रहे हैं। मनोज तिवारी ने भी कुछ दिनों पहले ऐसी ही मांग उठाई थी, जिसको लेकर अरविंद केजरीवाल से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'अगर दिल्ली में एनआरसी लागू हुआ तो सबसे पहले मनोज तिवारी को दिल्ली छोड़नी पड़ेगी।' वहीं, आप के प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने भी मनोज तिवारी को टैग करते हुए ट्वीट किया, 'उत्तर प्रदेश, राजस्थान, ओडिशा और बिहार से लोग दिल्ली रोजगार के लिए आते हैं, दिल्ली के विकास में बराबर के भागीदार हैं, वे चोर नहीं हैं। अगर दिल्ली में NRC लागू होगा तो इन सबको दिल्ली छोड़कर जाना होगा, आप इनके खिलाफ क्यों हैं?'

केजरीवाल के बयान पर भड़के मनोज तिवारी

केजरीवाल के बयान पर भड़के मनोज तिवारी

अरविंद केजरीवाल के इस बयान पर मनोज तिवारी ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, 'मुझे लगता है कि उनका मानसिक संतुलन ठीक नहीं है।' मनोज तिवारी ने सीएम केजरीवाल से सवाल पूछा कि क्या बाहरी राज्यों के लोगों को दिल्ली छोड़ देना चाहिए? तिवारी ने कहा, 'क्या वह ये कहना चाहते हैं कि पूर्वांचल के लोग घुसपैठिए हैं? क्या दूसरे राज्य के लोगों को सीएम विदेशी मानते हैं? एक आईआरएस अफसर को कैसे नहीं पता कि एनआरसी क्या है?' बीजेपी नेता ने कहा कि अरविंद केजरीवाल हमेशा 'भारत तेरे टुकड़े होंगे' वाले गैंग का समर्थन करते हैं।

Comments
English summary
gautam gambhir attacks arvind kejriwal says- nrc is for the people who are not from country
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X