क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

गौतम गंभीर ने दिल्ली सरकार को सौंपा 50 बेड्स का आइसोलेशन वार्ड, बोले- केंद्र के दखल के बाद हालात सुधरे

Google Oneindia News

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज और पूर्वी दिल्ली के भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सांसद गौतम गंभीर ने दिल्ली में कोरोना वायरस मरीजों के लिए गांधी नगर एरिया में 50 बेड्स का आइसोलेशन वार्ड बनाया है। यहां मरीजों के लिए 30 ऑक्सीजन सिलेंडर की भी सुविधा है। इस दौरान गौतम गंभीर ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर भी निशाना साधा है। उन्होंने कहा, जब से गृहमंत्री ने हस्तक्षेप किया है तब से लोगों को ये तो पता चल गया है कि कौन सच्ची नियत से काम कर रहा है।

Gautam Gambhir assigned 50 beds isolation ward to Delhi government said Things improved after the intervention of the Center

गौरतलब है कि कोरोना वायरस के दौर में राजनीतिक बयानबाजी भी जारी है, मंगलवार को बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने कहा कि कोरोना वायरस संकट में दिल्ली सरकार देर से जागी है, केंद्र सरकार के दखल के बाद यहां हालात सुधर रहे हैं। उन्होंने सत्ताधारी पार्टी 'आप' पर आरोप लगाते हुए कहा कि दिल्ली सरकार शुरू से ही नाम के लिए सोचती रही है, लेकिन उन्हें समझना चाहिए कि नाम के लिए काम करना पड़ता है। बता दें कि गौतम गंभीर ने पूर्वी दिल्ली की गीता कॉलोनी में आधुनिक सुविधाओं से लैस 50 बिस्तरों वाले कोविड सुविधा केंद्र की चाबी दिल्ली सरकार को सौंपी है।

बता दें कि दिल्ली में कोरोना वायरस के आंकड़े 1 लाख के करीब पहुंच चुके हैं, इस बीच राहत की खबर यह है कि कोरोना मरीजों के ठीक होने की दर में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। राजधानी में 99,444 मामलों की पुष्टि हुई है जबकि 3,067 लोगों की मौत हो चुकी है। अब तक 71,339 लोग महामारी से ठीक हो चुके हैं। मालूम हो कि पूरे देश में कोरोना वायरस का कहर जारी है, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों की बात करें तो भारत में अब तक कोरोना के कुल केस 7,19,665 हो गए हैं। इसमें से 2,59,557 ऐक्टिव केस हैं जबकि 4,39,948 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। इस बीमारी से देश में अब तक 20,160 लोगों की मौत हुई है। जबकि बीते 24 घंटे में कोरोना के 22,252 नए केस सामने आए हैं और 467 लोगों की मौत हुई है।

यह भी पढ़ें: कोडरमाः अवैध शराब के कारोबार में गिरफ्तार युवक निकला कोरोना संक्रमित, 42 पुलिसकर्मी क्वारंटाइन

Comments
English summary
Gautam Gambhir assigned 50 beds isolation ward to Delhi government said Things improved after the intervention of the Center
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X