क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पत्रकार गौरी लंकेश को 1 हफ्ते पहले ही हो गई थी मर्डर की आहट

Google Oneindia News

बेंगलुरू। पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या ने बहुत सारे सवाल खड़े कर दिए हैं। कर्नाटक से लेकर दिल्ली तक इस मौत के खिलाफ लोग खड़े हुए हैं और न्याय की मांग कर रहे हैं। तो वहीं अब एक चौंकाने वाली बात भी सामने आई है कि गौरी लंकेश को शायद संभावित मौत की आहट 1 हफ्ते पहले ही हो गई थी। जिसके बारे में उन्होंने अपनी मां और बहन कविता लंकेश से बात भी की थी।

बेंगलुरु पुलिस का दावा- CCTV फुटेज में दिखा गौरी लंकेश का हत्याराबेंगलुरु पुलिस का दावा- CCTV फुटेज में दिखा गौरी लंकेश का हत्यारा

संदिग्ध लोग दिखाई देते हैं

संदिग्ध लोग दिखाई देते हैं

गौरी ने अपनी फैमिली से कहा था कि आजकल उन्हें अपने घर के पास कुछ संदिग्ध लोग दिखाई देते हैं। हालांकि गौरी से भूल ये हो गई कि उन्होंने इस विषय पर पुलिस से कोई मदद नहीं ली, अगर ली होती तो शायद उन्हें इस तरह से दुनिया को अलविदा ना कहना होता।

Recommended Video

Gauri Lankesh: These are the tweets she did before shot dead | वनइंडिया हिंदी
गौरी की बहन कविता लंकेश

गौरी की बहन कविता लंकेश

मालूम हो कि गौरी की बहन कविता लंकेश ने पुलिस को दिए बयान में कहा है कि 1 हफ्ते पहले ही गौरी बानाशंकरी स्थित मेरे घर बीमार मां को देखने आई थी। उस वक्त गौरी अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित थी। उसने कहा था कि कुछ संदिग्ध उसके घर के आसपास घूमते रहते हैं।

गौरी के भाई

गौरी के भाई

मैंने और मेरी मां ने इस बारे में उसे पुलिस से बात करने की सलाह दी। लेकिन गौरी ने कहा कि यदि अगली बार ऐसे लोग उसे दिखेंगे तो वह जरूर पुलिस से शिकायत करेगी औऱ इसी वजह से गौरी के भाई ने इस मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग की थी।

दक्षिणपंथियों की आलोचक

दक्षिणपंथियों की आलोचक

गौरतलब है कि वरिष्ठ पत्रकार और दक्षिणपंथियों की आलोचक रही गौरी लंकेश की मंगलवार शाम बेंगलुरु में गोली मारकर हत्या कर दी गई। ये हत्या उन्हीं के घर पर हुई। 55 साल की गौरी 'लंकेश पत्रिका' का संचालन कर रही थीं जो उनके पिता पी लंकेश ने शुरू की थी। इस पत्रिका के ज़रिए उन्होंने 'कम्युनल हार्मनी फ़ोरम' को काफी बढ़ावा दिया।

सीनियर ऑफिसर के अंडर में एसआईटी गठित

सीनियर ऑफिसर के अंडर में एसआईटी गठित

गौरी को पिछले कुछ सालों से श्रीराम सेने जैसी दक्षिणपंथी विचारधारा वाले संगठनों से कथित तौर पर धमकियां मिल रही थीं। बीजेपी के एक नेता ने उनके ख़िलाफ मानहानि का दावा भी किया था और इसी कारण शक की सुई इन्हीं लोगों की ओर घूम रही है लेकिन जांच के पहले कुछ भी कहना अनुचित है। फिलहाल इस मामले की जांच के लिए एक सीनियर ऑफिसर के अंडर में एसआईटी गठित की गई है, जो मामले को देख रही है।

English summary
Initial investigations being conducted into the murder of journalist Gauri Lankesh suggests that she had been followed by her killers since the past 15 days.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X