क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Article 370: धारा 370 पर रोहतगी ने किया Tweet, गौहर ने कहा- जहर फैलाना बंद करो

Google Oneindia News

नई दिल्ली। बिग बॉस 7 की विजेता गौहर खान और अभिनेत्री पायल रोहतगी इस वक्त सोशल मीडिया पर हॉट टॉापिक बने हुए हैं, वजह हैं दोनों का कश्मीर की धारा 370 को लेकर हुआ ट्विटर वार, जिसने इस वक्त लोगों को नई बहस का मौका दे दिया है। दरअसल पायल रोहतगी ने धारा 370 को लेकर ट्वीट किया था कि अगर धारा 370 को नहीं हटाया जाता है तो कश्मीरी मुस्लिमों को कश्मीर से निष्कासित किया जाना चाहिए, जो कि गौहर खान को अच्छा नहीं लगा और उन्होंने रोहतगी को करारा जवाब देते हुए ट्वीट किया था कि आपको शर्म आनी चाहिए।

पायल रोहतगी ने कश्मीर पर कही ये बात

जिसके बाद तो पायल रोहतगी का पारा सातवें आसमान पर चढ़ गया और उन्होंने गौहर को 'मुस्लिम आंटी' कहते हुए एक के बाद एक कई ट्वीट किए, जिस पर गौहर खान ने भी कड़ी प्रतिक्रिया दी। पायल ने पहले लिखा कि अगर धारा 370 नहीं हट सकती तो कश्मीरी मुस्लिमों को कहो कि वे कश्मीर खाली करें, केंद्र सरकार को कश्मीर को डिफेंस एरिया बनाना चाहिए , उसके बाद उन्होंने लिखा कि कश्मीरी भारत के दूसरे राज्यों में रहना शुरू करें, तुम लोगों ने पंडितों को कश्मीर से बाहर धकेला था, अब मुस्लिमों को निकालो।

 यह पढ़ें: विस्तार से जानिए धारा 370 के बारे में यह पढ़ें: विस्तार से जानिए धारा 370 के बारे में

गौहर खान ने दिया करारा जवाब

जिसके जवाब में गौहर ने लिखा कि हाहाहाहा वो इंसान ये बात कर रहा है जिसकी बिल्डिंग में 90% मुस्लिम रहते हैं, एक ऐसे इलाके में जहां कोली, क्रिश्चियन, मुस्लिम जनसंख्या के बीच शांति है, मुझे गर्व है कि कम से कम तुम्हारी बिल्डिंग में रहने वाले मुस्लिम तुम जैसी कट्टर इंसान को बर्दाश्त कर रहे हैं।

पायल रोहतगी ने गौहर को कहा 'मुस्लिम आंटी'

जिसके बाद तो पायल रोहतगी ने गौहर पर पर्सनल अटैक किया, उन्होंने लिखा कि 'मुस्लिम आंटी' जिसने एक रियलिटी शो जीतने के लिए फेमिनिस्ट कार्ड खेला, जोकि एक हिंदू लड़के के साथ असफल रिलेशनशिप में रही, उसे मेरी बिल्डिंग की जनसंख्या के बारे में पता है, तब तो आपको पता होना चाहिए कि ये मेरा फ्लैट है, तुम हिजाब में वर्कआउट करती हो? इन्होंने बिग बॉस 7 के अपने हिंदू बॉयफ्रेंड का धर्म बदलवाने की कोशिश की थी, ये टॉलरेंस और इज्जत की बात करती हैं।

रोहतगी ने गौहर खान पर किया पर्सनल अटैक

जिसके जवाब में गौहर ने लिखा कि पायल तुम्हारे जवाब ने तुम्हारा पूरा हाल कह दिया, सच में तुम्हारे अंदर कितना जहर भरा हुआ है, लेकिन इसका यह मतलब नहीं कि भारत के नागरिकों को बाहर फेंक दिया जाए, तुम नफरत फैलाना बंद करो, मुझे हिजाब की महिलाएं पसंद है, शर्म आनी चाहिए और इस ट्वीट के बाद गौहर ने पायल रोहतगी को ट्विटर पर ब्लॉक कर दिया।

क्या है धारा 370 की कहानी

दरअसल स्वतंत्रता के समय जम्मू कश्मीर भारत के गणराज्य में शामिल नहीं था, लेकिन उसके सामने दो विकल्प थे वह या तो भारत का हिस्सा बने या फिर पाकिस्तान में शामिल हो जाए। उस समय कश्मीर की मुस्लिम बहुल जनसंख्‍या पाकिस्तान से मिलना चाहती थी लेकिन राज्य के अंतिम महाराजा हरिसिंह का झुकाव भारत के प्रति था। हरिसिंह ने भारत के साथ एक ''इंस्ट्रूमेंट ऑफ एक्सेशन'' नामक दस्तावेज पर हस्‍ताक्षर किए थे। इसके बाद भारतीय संविधान की धारा 370 के तहत जम्मू कश्मीर को एक विशेष राज्य का दर्जा दिया गया था। वहां मुख्यमंत्री की बजाय प्रधानमंत्री और राज्यपाल की जगह सदर-ए-रियासत होता था। उल्लेखनीय है कि इसी कारण से कश्मीर का अपना एक अलग झंडा और प्रतीक चिन्ह भी है।

यह भी पढ़ें: क्या BJP के लिए प्रचार करेंगी सपना चौधरी, मनोज तिवारी संग एक और तस्वीर वायरलयह भी पढ़ें: क्या BJP के लिए प्रचार करेंगी सपना चौधरी, मनोज तिवारी संग एक और तस्वीर वायरल

Comments
English summary
Payal Rohtagi's tweet regarding Article 370, which gives the state of Jammu and Kashmir the status of an autonomous state, has drawn a sharp response from actress Gauahar Khan.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X