क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जब किरन बेदी अस्पताल के गेट से कूदकर अंदर पहुंचीं

Google Oneindia News

नई दिल्ली। पुड्डुचेरी की लेफ्टिनेंट गवर्नर किरन बेदी अपने तेज तर्रार स्वभाव के लिए जानी जाती है। ऐसे में बतौर एलजी भी अपने इस अंदाज से जुदा नहीं हैं। इसी का परिचय उन्होंने पुड्डुचेरी में एक अस्पताल के दौरे के दौरान दिया। अस्पताल का निरीक्षण करने के लिए जब किरन बेदी यहां पहुंची तो उन्हें काफी देर तक यहां इतंजार मिला। काफी देर इंतजार करने के बाद किरन बेदी अस्पताल के गेट को फांदकर उसमे चली गईं।

kiran bedi

देश की पहली महिला आईपीएस अधिकारी किरन बेदी जिस वक्त अस्पताल की स्थिति का जायजा लेने के लिए पहुंची तो वहां के गेट की चाभी खो गई थी, काफी देर तक जब चाभी नहीं मिली तो किरण बेदी अस्पताल के गेट पर चढ़ गई और वहां से कूदकर अंदर पहुंच गईं। ऐसे में जब किरण बेदी अस्पताल के गेट से अंदर कूद गई तो उनके साथ वहां मौजूद डीएम, एसएसपी के पास भी कोई विकल्प नहीं बचा और एक-एक करके डीएम आर केसवन, एसएसपी वीजे चंद्रन को भी गेट से कूदकर अस्पताल के भीतर जाना पड़ा।

किरन बेदी जोकि खुद बाइक चलाना पसंद करती हैं और छुट्टियों के दिन वह खुद शहर का हाल जानने के लिए सड़क पर निकल पड़ती हैं। बेदी मौजूदा समय में करैकल का हाल जानने के लिए पांच दिन के दौरे पर हैं, आपको बता दें कि पुड्डुचेरी केंद्र शासित राज्य में आता है। करैकल में अपने चौथे दिन किरन बेदी अस्पताल में मरीजों को मिलने वाली सुविधा और अस्पताल का हाल लेने के लिए पहुंची थीं। यहां मरीजों ने अस्पताल में गंदगी की शिकायत की जिसकी वजह से मच्छर पैदा होते हैं। शिकायत के बाद किरन बेदी ने तत्काल इसे साफ कराने का निर्दश दिया।

इसे भी पढ़ें- कानपुर में टीम इंडिया और किवी खिलाड़ियों को पहनाया गया भगवा गमछा

Comments
English summary
After being made to wait by hospital authorities, Puducherry Lieutenant Governor (LG) Kiran Bedi decided that enough was enough.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X