क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

150 रुपये मंहगा हुआ गैस सिलेंडर, जानें मोदी सरकार में अब तक कितनी बार बढ़ चुका है दाम

Gas Cylinder Price Increases Again, Know How Many Times The Price has Increased in Modi Government, गैस सिलेंडर के दाम बढ़ने से रसोई का बिगड़ा बजट, जानें मोदी सरकार में कितनी बार बढ़ चुका है दाम

Google Oneindia News

बेंगलुरु। पहले से ही महंगाई की मार झेल रहे आम लोगों को दिल्ली चुनाव पर‍िणाम के बाद एक और बड़ा झटका लगा है। बुधवार से गैर सब्सिडी वाले घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में भारी वृद्धि हुई हैं। इंडियन गैस ने यह इजाफा मेट्रो शहरों में गैर-सब्सिडी वाले इंडेन गैस सिलेंडर के दाम में किया है। चार मेट्रो शहरों में गैस सिलेंडर के दामों में 144 रुपये से 150 रुपये तक की बढ़ोत्तरी हुई है। पिछले सात महीनों में सिलेंडर के दाम में यह अब तक की सबसे बड़ी बढ़ोत्तरी है।

150 रुपये तक बढ़ी गैस सिलेंडर की कीमत

150 रुपये तक बढ़ी गैस सिलेंडर की कीमत

नए दाम के अनुसार दिल्ली में 14.2 किलो के बिना सब्सिडी वाले सिलिंडर के लिए आपको 714.00 रुपये चुकाने पड़ेंगे। कोलकाता में इसका दाम 747 रुपये है। वहीं मुंबई और चेन्नई में 14.2 किलो के बिना सब्सिडी वाले सिलिंडर का दाम क्रमश: 684.50 और 734.00 रुपये है। वहीं, 19 किलोग्राम सिलिंडर की कीमत दिल्ली में 1241 रुपये हो गई है। कोलकाता में 1308 रुपये, मुंबई में 1190 रुपये और चेन्नई में इसका दाम 1363 रुपये हो गया है।

नए साल में लगातार दूसरी बार हुई बढ़ोत्‍तरी

नए साल में लगातार दूसरी बार हुई बढ़ोत्‍तरी

बता दें नए साल की शुरुआत के दूसरे महीने में ये लगातार दूसरी बार गैस सिलेंडर के दाम में बढ़ोत्तरी हुई है। मंहगाई में सिलेंडर की आसमान छूती कीमतों ने आम इंसान का रसोई का बजट और बिगाड़ दिया है। जानें 2019 में केन्‍द्र में मोदी सरकार के आने के बाद से अब तक सिलेंडर के दामों में कितनी बढ़ोत्‍तरी हुई ?

लोकसभा चुनाव से पहले 1अप्रैल 2019 को बढ़े थे दाम

लोकसभा चुनाव से पहले 1अप्रैल 2019 को बढ़े थे दाम

1अप्रैल को रसोई गैस की कीमतों में बढ़ोत्‍तरी की गयी थी। तब गैर सब्सिडी वाले गैसे सिलेंडर की कीमतों में 5 रुपये प्रति सिलेंडर की बढ़ोत्‍तरी हुई थी और सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत में भी 25 पैसे की मामूली बढ़ोत्‍तरी की गयी थी।

1 मई 2019 में फिर हुई थी बढ़ोत्तरी

1 मई 2019 में फिर हुई थी बढ़ोत्तरी

लोकसभा चुनावों के बीच 1 मई को भी रसोई गैस की कीमतों में बढ़ोत्तरी हुई थी। तब सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर के भाव एक मई को 28 पैसे बढ़े थे। इसके बाद दिल्ली में सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर की कीमत 495.86 रुपये से बढ़कर 496.14 रुपये हो गई थी।

1 जून 2019 में 25 रुपये बढ़ी थी कीमत

1 जून 2019 में 25 रुपये बढ़ी थी कीमत


जून में सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर 497.37 रुपये हो गयी थी। जिसकी कीमत मई माह के दौरान 496.14 रुपये थी। इसके साथ ही बिना सब्सिडी वाले LPG सिलेंडर की कीमत 25 रुपये बढ़ गई थी। मई में बिना सब्सिडी वाले LPG सिलेंडर की कीमत 725 रुपये थी जो जून में बढ़कर 737.50 रुपये हो गई । इंडियन ऑयल ने तब यह कहा था कि अंतर्राष्ट्रीय मार्केट में रसोई गैस की कीमतों में वृद्धि और डॉलर की तुलना में रुपये के एक्सचेंज रेट में आए बदलाव के चलते LPG के भाव बढ़े थे।

1 जुलाई में 2019 सस्‍ता हुआ था गैस सिलेंडर

1 जुलाई में 2019 सस्‍ता हुआ था गैस सिलेंडर

बिना सब्सिडी वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर का दाम 100.50 रुपये प्रति सिलेंडर घट गया था। कीमतें घटने के बाद से दिल्ली में घरेलू इस्तेमाल का सिलेंडर 637 रुपये में थी। सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमतें 3 रुपये प्रति सिलेंडर कम हुई थी। दिल्ली में तब सब्सिडी वाला सिलेंडर 494.35 रुपये का हो गया था। जो पहले 497.37 रुपये का था। तेल कंपनियों के अनुसार अंतरराष्ट्रीय बाजार में फ्यूल के दाम घटने और डॉलर के मुकाबले रुपये में आई स्थिरता की वजह से तेल कंपनियों ने कीमतें घटाने का फैसला किया था।

अगस्‍त से लेकर दिसंबर 2019 के बीच चार बार मंहगा हुआ था सिलेंडर

अगस्‍त से लेकर दिसंबर 2019 के बीच चार बार मंहगा हुआ था सिलेंडर

दिसंबर माह में रसोई गैस के दामों में लगातार चौथे महीने बढ़ोत्तरी हुई थी। अगस्‍त से लेकर 1 दिसंबर के बीच चार महीनों के अंतराल में घरेलू गैस सिलेंडर के बाजार भाव में करीब 118.5 रुपये का इजाफा हुआ था। वहीं कामर्शियल सिलेंडर पर 201 रुपये बढ़े थे । चार महीने पहले अगस्त में घरेलू सिलेंडर 611.50 रुपये का पड़ रहा था जबकि कॉमर्शियल सिलेंडर 1095 रुपये था।

1 दिसंबर 2019 को क्या थे मेट्रो सिटीज में सिलेंडर के दाम

1 दिसंबर 2019 को क्या थे मेट्रो सिटीज में सिलेंडर के दाम

दिल्ली में नॉन सब्सिडी वाले घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में 13.50 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी। जिसके बाद सिलेंडर का दाम 695.00 रुपये हो गया था । ये पहले 681.50 रुपये में मिल रहा था। दिसंबर में दिल्ली में 14.2 किलो के बिना सब्सिडी वाले सिलिंडर की कीमत 695.00 रुपये पहुंच गयी थी। कोलकाता में इसका दाम 725.50 रुपये था। वहीं मुंबई और चेन्नई में 14.2 किलो के बिना सब्सिडी वाले सिलिंडर का दाम क्रमश: 665.00 और 714.00 रुपये था। कोलकाता - 19 किलोग्राम सिलेंडर की कीमत 17.50 रुपये बढ़कर 1275.50 रुपये हो गई है। मुंबई - 19 किलो वाला सिलेंडर 9 रुपये महंगा होकर 1160.50 रुपये का हो गया है। चेन्नई - 19 किलो वाला सिलेंडर 14 रुपये महंगा होकर 1333 रुपये में मिल रहा है।

1 जनवरी 2020 में 19 रुपये का हुआ था इजाफा

1 जनवरी 2020 में 19 रुपये का हुआ था इजाफा

एक जनवरी 2020 से रसोई गैस सिलिंडर की कीमत में लगातार पांचवें महीने इजाफा हुआ था। जिससे आम आदमी को झटका लगा है। देश के प्रमुख महानगरों में बिना-सब्सिडी वाले गैस सिलिंडर करीब 19.00 रुपये महंगा हुआ था। दिल्ली में बिना सब्सिडी वाले सिलिंडर की कीमत 714.00 रुपये हो गयी थी। वहीं कोलकाता में इसका दाम 747 रुपये, मुंबई और चेन्नई में 14.2 किलो था। वहीं बिना सब्सिडी वाले सिलिंडर का दाम क्रमश: 684.50 और 734.00 रुपये हो गया था। वहीं 19 किलोग्राम वाले सिलिंडर की कीमत में भी करीब 33 रुपये तक का इजाफा हुआ है। दिसंबर में 19 किलोग्राम वाले सिलिंडर की कीमत दिल्ली में 1211.50 रुपये, कोलकाता में 1275.50 रुपये, मुंबई में 1160.50 रुपये और चेन्नै में 1333 रुपये थी।

एक फरवरी को बदले थे 19 किलो वाले सिलिंडर के दाम

एक फरवरी को बदले थे 19 किलो वाले सिलिंडर के दाम

वहीं एक फरवरी को 19 किलो वाले सिलिंडर के दाम में बदलाव हुआ था। दिल्ली में इसका दाम 1,466 रुपये है, कोलकाता में 1,540 रुपये, मुंबई में 1,416 रुपये और चेन्नई में 1,589.50 रुपये।

सरकार देती है गैस सिलेंडर पर सब्सिडी

मौजूदा समय में सरकार एक वर्ष में प्रत्येक घर के लिए 14.2 किलोग्राम के 12 सिलिंडरों पर सब्सिडी प्रदान करती है। अगर ग्राहक इससे ज्यादा सिलिंडर लेना चाहते है, तो वे उन्हें बाजार मूल्य पर खरीदते हैं। गैस सिलिंडर की कीमत हर महीने बदलती है। इसकी कीमत औसत अंतरराष्ट्रीय बेंचमार्क और विदेशी विनिमय दरों में बदलाव जैसे कारक निर्धारित करते हैं।

इसे भी पढ़े केजरीवाल की अनोखी राजनीति ने जानिए दिल्ली चुनाव में कैसे लगाई जातिगत समीकरण पर झाड़ू

Comments
English summary
as Cylinder Price Increases Again, Know How Many Times The Price has Increased in Modi Government,
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X