क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मिराज क्रैश में शहीद पायलट की पत्‍नी का पति के लिए भावुक पोस्‍ट, अफसरशाही को बताया शहादत का जिम्‍मेदार

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। एक फरवरी को बेंगलुरु में मिराज-2000 फाइटर जेट के क्रैश में स्‍क्‍वाड्रन लीडर समीर अबरोल शहीद हो गए थे। उनकी पत्‍नी गरिमा ने अपने पति की शहादत पर इंस्‍टाग्राम पर भावुक करने वाली पोस्‍ट लिखी है। इस पोस्‍ट में गरिमा ने अपने पति की मौत के लिए पुराने एयरक्राफ्ट और सरकारी रवैये को दोष दिया है। गरिमा की यह पोस्‍ट वायरल हो गई है और सोशल मीडिया पर इसे काफी शेयर किया जा रहा है। मिराज 2000, एचएएल में अपग्रेड के लिए आया हुआ था। जो एयरक्राफ्ट क्रैश हुआ था स्‍क्‍वाड्रन लीडर समीर और स्‍क्‍वाड्रन लीडर सिद्धार्थ नेगी उसकी एक्‍सप्‍टेंस सॉर्टी पर थे।

क्‍या लिखा है गरिमा की पोस्‍ट में

गरिमा ने अपनी पोस्‍ट में दिल का दर्द बयां कर दिया है। गरिमा ने लिखा है, 'वह जैसे ही आसमान से जमीन पर गिरे, हड्डियां टूट चुकी थीं, कुछ नहीं मिला लेकिन बस ब्‍लैक बॉक्‍स ही मिल सका। वह सुरक्षित निकल आए थे लेकिन उनके पैराशूट में आग लग गई।' गरिमा ने इसके साथ ही अपनी पोस्‍ट में एक जगह देश में मौजूद अफसरशाही का भी जिक्र किया है। उन्‍होंने लिखा है, 'जहां देश में अफसरशाही तमाम विलासिताओं के मजे उठा रही है तो वहीं एक बार फिर एक शहीद की हत्‍या कर दी गई है।'

गाजियाबाद के थे समीर

गाजियाबाद के थे समीर

स्‍क्‍वाड्रन लीडर समीर उत्‍तर प्रदेश के गाजियाबाद के रहने वाले थे। उनके पिता संजीव एक वॉटर प्‍यूरीफायर का बिजनेस चलाते हैं। बचपन से ही समीर का सपना सेना में जाने का था। उनके पिता को याद है कि उनका बेटा हमेशा फाइटर प्‍लेन को देखते ही कितना खुश हो जाता था। रेयान इंटरनेशनल पब्लिक स्‍कूल से पढ़ाई पूरी करने के बाद समीर ने मई 2004 में आए नेशनल डिफेंस एकेडमी की परीक्षा को पास किया और फिर अपना पायलट बनने का सपना पूरा किया। समीर, सुखोई, तेजस, हॉक्‍स से लेकर जैगुआर जैसे फाइटर प्‍लेन भी उड़ा चुके थे लेकिन मिराज उनका फेवरिट था।

साल 2015 में हुई गरिमा से शादी

साल 2015 में हुई गरिमा से शादी

साल 2015 में समीर की शादी गरिमा से हुई थी। पंजाब के जालंधर की रहने वाली गरिमा एक फिजियोथेरेपिस्‍ट हैं और बेंगलुरु में रहती हैं। समीर के भाई जो कि एक फैशन डिजाइनर हैं कहते हैं कि समीर हमेशा गरिमा को अपना नाम खुद बनाने के लिए प्रेरित करते रहते थे। फिजियो होने के अलावा वह एक जुम्‍बा इंस्‍ट्रक्टर भी हैं।

स्‍क्‍वाड्रन लीडर सिद्धार्थ नेगी भी शहीद

इस क्रैश में स्‍क्‍वाड्रन लीडर समीर के अलावा स्‍क्‍वाड्रन लीडर सिद्धार्थ नेगी भी शहीद हो गए थे। हादसे में जो बात सबसे ज्यादा दिल दुखाने वाली थी, वह यह थी कि क्रैश के बाद दोनों ही पायलट सुरक्षित निकल आए थे। लेकिन इसके बाद एक पायलट मलबे में जा गिरा तो दूसरा सड़क पर गिरा। जहां एक पायलट ने मौके पर ही दम तोड़ दिया तो वहीं दूसरे पायलट की मौत ऑपरेशन थियेटर में हुई थी।

Comments
English summary
Garima Abrol, wife of Sqn Ldr Samir, killed in the Mirage crash blames outdated machines in her post for husband.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X