क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

200 से ज्‍यादा केस, कई हत्‍याएं, फिरौती... डॉन रवि पुजारी दक्षिण अफ्रीका में फिर गिरफ्तार, आधी रात को भारत पहुंचेगा

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। अंडरवर्ल्ड डॉन रवि पुजारी को भारतीय जांच एजेंसियों की मदद से पश्चिमी अफ्रीका के सेनेगल में गिरफ्तार किया गया है। फिलहाल रॉ ऑफिसर और कर्नाटक पुलिस सेनेगल में ही मौजूद हैं। रवि पुजारी को अधिकारियों की एक टीम भारत ला रही है। इस टीम में कर्नाटक के एक वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी भी शामिल हैं। अधिकारियों के मुताबिक आज आधी रात तक रवि पुजारी को भारत लाया जा सकता है।

200 से ज्‍यादा केस, कई हत्‍याएं, फिरौती... डॉन रवि पुजारी दक्षिण अफ्रीका में फिर गिरफ्तार, जल्‍द आएगा भारत

बता दें कि पिछले दिनों सेनेगल की सुप्रीम कोर्ट ने प्रत्यर्पण के खिलाफ पुजारी की अर्जी कारिज कर दी थी। इसके बाद पुजारी के पास कोई कानूनी रास्ता नहीं बचा था। रवि पुजारी लगभग 15 साल से भारत से फरार था। पुलिस फिरौती, हत्‍या, ब्‍लैकमेल और धोखाधड़ी से जुड़े कई मामलों में उसकी तलाश कर रही थी। उस पर कई बॉलीवुड सितारों से फिरौती मांगने के मामले दर्ज हैं। उसके खिलाफ करीब 200 मामलों को लेकर रेड कॉर्नर नोटिस भी जारी किया जा चुका है। पिछले महीने कर्नाटक पुलिस ने रवि पुजारी के एक करीबी आकाश शेट्टी को गिरफ्तार किया था।

स्‍मृति ने कहा- एयरपोर्ट पर रोक कर मुझसे पूछा जाता है कौन सा ईरानी, जवाब देती हूं हिदुस्‍तान वालीस्‍मृति ने कहा- एयरपोर्ट पर रोक कर मुझसे पूछा जाता है कौन सा ईरानी, जवाब देती हूं हिदुस्‍तान वाली

बता दें कि रवि पुजारी ने छोटा राजन के गुर्गे के तौर पर अपराध की दुनिया में कदम रखा था। पिछले साल जब सेनेगल में दर्ज एक मामले के बाद उसे गिरफ्तार किया गया, तब उसने जमानत ले ली और फिर फरार हो गया। हाल में भारतीय अधिकारियों ने पुजारी को दक्षिण अफ्रीका के एक गांव में ट्रैक किया था। रवि पुजारी के खिलाफ कर्नाटक और मुंबई में 98 मामले लंबित हैं। पिछले साल जून में गुजरात के विधायक और दलित नेता जिग्नेश मेवाणी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि अंडरवर्ल्ड डॉन रवि पुजारी ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी।

कौन है रवि पुजारी

  • 52 वर्षीय रवि पुजारी का जन्म कर्नाटक में मेंगलुरु के माल्पे में हुआ।
  • अंग्रेजी, हिंदी और कन्नड़ भाषाओं का जानकार।
  • लगातार क्लास में फेल होने के कारण स्कूल से बाहर।
  • परिवार में पत्नी, 2 बेटियां और एक बेटा। 28 साल के बेटे की हाल ही में ऑस्ट्रेलिया में शादी हुई।
  • 2005: में पत्नी पद्मा की फर्जी पासपोर्ट केस में गिरफ्तारी। पत्नी पर आरोप था वह खुद और बेटियों के लिए फर्जी पासवोर्ट बना रही थी। मेंगलुरु में जमानत मिलने के बाद वह एक बार फिर से फर्जी पासपोर्ट बनवाकर बेटियों संग भारत से फरार।
  • चर्चा है कि रवि पुजारी के पास ऑस्ट्रेलियन पासपोर्ट है। वह अक्सर चीन, हॉन्ग कॉन्ग और पश्चिमी अफ्रीका का यात्रा करता है।
  • इंटरपोल ने पुजारी और उसकी पत्नी पद्मा दोनों के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटस जारी किया था।
  • 1990: पुजारी मुंबई के अंधेरी में रहता था और वहां वह अन्य खतरनाक अपराधियों के साथ गैंगस्टर छोटा राजन के करीब आया। जल्द ही विजय शेट्टी और संतोष शेट्टी के साथ पुजारी भी छोटा राजन के गैंग में शामिल हो गया।
  • 1995: बिल्डर प्रकाश कुकरेजा की चेंबूर में हत्या कर यह गैंग अचानक सुर्खियों में आ गया।
  • 2000: बैंकॉक में छोटा राजन पर दाऊद इब्राहिम के गुर्गों के हमले के बाद उसने खुद का गैंग बनाया। बाकी अपराधियों की तरह ही उसने दुबई से उगाही का धंधा शुरू किया।
  • 2003: नवी मुंबई में बिल्डर सुरेश वाधवा की हत्या की कोशिश की।
  • 2005: कथित रूप से पुजारी के इशारे पर वकील मजीद मेनन का मर्डर।
  • कुछ साल पहले एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में रवि पुजारी ने खुद को 'देशभक्त डॉन' के रूप में पेश किया। उस इंटरव्यू में पुजारी ने कहा कि वह हर उस शख्स को खत्म कर देना चाहता है, जिसका लिंक दाऊद इब्राहिम, छोटा शकील और पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई से है।
Comments
English summary
Gangster Ravi Pujari arrested in South Africa, India trying for extradition.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X