क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

भाजपा विधायक को दस लाख ना देने पर जान से मारने की धमकी

By Rizwan
Google Oneindia News

गाजियाबाद। बुलंदशहर के डिबाई से भारतीय जनता पार्टी की विधायक अनीता लोधी राजपूत से 10 लाख रुपए की रंगदारी मांगी गई है। विधायक से व्हाट्सएप पर मैसेज कर 10 लाख मांगे गए और ना देने पर पूरे परिवार को मार देने की धमकी दी है। तीन दिन के अंदर रंगदारी नहीं देने पर परिवार के सदस्यों की हत्या की धमकी दी गई है। बताया गया है कि जिस नंबर से रंगदारी मांगी गई है, वो दुबई का है। अनीता ने गाजियाबाद एसएसपी से मामले की शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है।

विधायक को आया ये मैसेज

विधायक को आया ये मैसेज

विधायक ने बताया है कि सोमवार को उनके व्हाट्सएप पर मैसेज और एक वॉइस रिकॉर्डिंग आई। फिर उसके बाद एक धमकी भरा मैसेज आया। मैसेज में कल तक 10 लाख रुपये की व्यवस्था करने की बात कही गई है। विधायक को मैसेज करने वाले ने खुद को अली बुदेश भाई बताते हुए 10 लाख रुपये रंगदारी तीन दिन के भीतर देने को कहा। रुपये नहीं देने पर परिवार के सदस्यों की एक-एक करके हत्या करने की धमकी दी गई है।

 गाजियाबाद में रहती हैं अनीता

गाजियाबाद में रहती हैं अनीता

बुलंदशहर के डिबाई विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के टिकट पर अनीता लोधी राजपूत 2017 में पहली बार विधायक निर्वाचित हुई हैं। अनीता लोधी परिवार के साथ गाजियाबाद की वैशाली कॉलोनी के सेक्टर-7 में रहती हैं। हालांकि उनके मामले की जांच बुलंदशहर पुलिस भी कर रही है।

पुलिस ने शुरू की कार्रवाई

पुलिस ने शुरू की कार्रवाई

गाजियाबाद के एसएसपी वैभव कृष्ण ने बताया है कि डिबाई विधायक की ओर से शिकायत मिली है। इंदिरापुरम थाने में मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया है कि जिस नंबर से धमकी मिली है उसे ट्रैस किया जा रहा है और मामले के खुलासे के लिए एक टीम भी बनाई गई है। बुलंदशहर पुलिस भी मामले की जांच कर रही है।

भाजपा नेता कार्यालय में लगवा रहा था आईपीएल पर सट्टा, तमंचे के साथ गिरफ्तारभाजपा नेता कार्यालय में लगवा रहा था आईपीएल पर सट्टा, तमंचे के साथ गिरफ्तार

Comments
English summary
gangster demands 10 lakh extortion from dibai bjp mla anita lodhi
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X