क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मोदी कैबिनेट ने लिया फैसला, वाराणसी से हुगली के बीच बनेंगे 11 टर्मिनल

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गंगा एक्‍शन प्‍लान टीम शुक्रवार को पहली बैठक करेगी। गंगा नदी का सफाई के लिए उठाए जाने वाले कड़े कदमों की शुरुआत के लिए यह बैठक आयोजित की जा रही है। इस इस बैठक में पांच मंत्रालय एकसाथ हिस्‍सा लेंगे और गंगा नदी के सफाई अभियान में मदद करेंगे।

यह कहना कतई अतिश्‍योक्ति नहीं होगा कि जिस गंगा के सहारे और आधार पर भारत देश की संस्‍कृति निर्भर है वहीं गंगा नदी अब धीरे-धीरे गंदे नालों का रूप ले ली है। मोदी ने वाराणसी की लोक सभा सीट को चुनते हुए वहां के आम जनों को यह वादा किया था कि जिस तरह से गुजरात में साबरमती साफ-सुथरी है ठीक उसी तरह से गंगा को भी साफ किया जाएगा।

प्रधानमंत्री बनने के बाद सबसे पहले नरेंद्र मोदी ने जो पावरफुल मंत्रियों की कमेटी बनाई वो गंगा की हालत सुधारने के लिए ब्लू प्रिंट तैयार कर रही है। उस कमेटी में शामिल हैं।
गंगा पर मोदी की एक्शन कमेटी:
उमा भारती- नदी विकास और जल संसाधन मंत्री
नितिन गडकरी- शिपिंग और परिवहन मंत्री
प्रकाश जावडेकर- -सूचना एंव प्रसारण राज्य मंत्री
पीयूष गोयल- कोयला एंव उर्जा मंत्री
श्रीपद नाइक- पर्यटन मंत्री

शुक्रवार को नई दिल्ली में मोदी का सपना पूरा करने का खाका खींचने के लिए मोदी की ये ड्रीम टीम बैठक करने जा रही है। इस पहली बैठक में गंगा के पुनरुद्धार की योजना को सतह पर उतारने के लिए चर्चा होगी। ये बैठक गंदगी से दम तोड़ती गंगा को बचाने के लिए पहला ठोस कदम है। हमारी आस्था का केंद्र होने के बावजूद हमारी रूढ़ियों और हमारे तनों का मैल ढो रही गंगा को स्वच्छ बनाने का श्रीगणेश मोदी के मंत्री आज करेंगे।

बनारस में कुल 365 घाट हैं

बनारस में कुल 365 घाट हैं

गंगा के किनारे बसे हुए बनारस में कुल 365 घाट हैं जो विदेशी सैलानियों के लिए सबसे बड़ा आकर्षण का केंद्र हैं।

मोदी कैबिनेट करेगी गंगा की सफाई

मोदी कैबिनेट करेगी गंगा की सफाई

नरेंद्र मोदी की कैबिनेट गंगा की सफाई करने में अहम भूमिका निभाएगी। इस प्रोजेक्‍ट के लिए कई विदेशी कंपनियों को ठेका दिया गया है।

नालों में तब्‍दील हो रही गंगा नदी

नालों में तब्‍दील हो रही गंगा नदी

करोड़ों रुपए खर्च करने के बाद भी गंगा नदी साफ नहीं हो सकी। ऐसे में अब साबरमती नदी की तर्ज पर गंगा का सफाई अभियान शुरु किया जाएगा।

संवरेगी काशी और गंगा

संवरेगी काशी और गंगा

8 दिन हुए हैं अभी नरेन्द्र मोदी को शपथ लिए हुए, इतने ही दिनों में गंगा कल्याण का पूरा रोडमैप तैयार कर लिया है।

पांच मंत्रालय करेंगे गंगा नदी काे साफ

पांच मंत्रालय करेंगे गंगा नदी काे साफ

गंगा पर मोदी की एक्शन कमेटी-
उमा भारती- नदी विकास और जल संसाधन मंत्री
नितिन गडकरी- शिपिंग और परिवहन मंत्री
प्रकाश जावडेकर- -सूचना एंव प्रसारण राज्य मंत्री
पीयूष गोयल- कोयला एंव उर्जा मंत्री
श्रीपद नाइक- पर्यटन मंत्री

Comments
English summary
PM Narendra Modi's Ganga action plan begins and the road map is ready. Modi cabinet will take first meeting on Ganga plan action.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X