क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Ganesha Visarjan: बप्पा की खंडित तस्वीर देख आपा खो बैठे रितेश देशमुख, गुस्से में किया ये Tweet

Google Oneindia News

मुंबई। आज बप्पा की विदाई यानी कि गणेश विसर्जन का दिन है, आज के दिन लोग गणपति बप्पा की प्रतिमा को नदी, तालाब या फिर पानी में विसर्जित करते हैं और उनसे आशीष लेकर उनसे अगले साल फिर से आने का वादा भी लेते हैं, आज मुंबई समेत देश के कई हिस्सों में धूम-धाम से भगवान गणेश की विदाई हो रही है लेकिन विसर्जन को लेकर बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख नाराज हो गए हैं।

बप्पा की खंडित तस्वीर देख आपा खो बैठे रितेश देशमुख

बप्पा की खंडित तस्वीर देख आपा खो बैठे रितेश देशमुख

वो विसर्जन के तरीकों से नाराज हो गए हैं और इसलिए उन्होंने गुस्से में एक ट्वीट भी किया है, जो कि सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल भी हो रहा है, दरअसल अभिनेता ने गणपति विसर्जन की एक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है, जिसमें भगवान गणेश की प्रतिमा या तो गंदे पानी में विसर्जित हुई या फिर खंडित हुई दिखाई दे रही हैं।

यह पढ़ें: अब FWICE ने श्रेया घोषाल और सैफ अली खान को दी चेतावनी,जानिए क्यों?यह पढ़ें: अब FWICE ने श्रेया घोषाल और सैफ अली खान को दी चेतावनी,जानिए क्यों?

रितेश देशमुख ने गुस्से में किया ये Tweet

इस फोटो को पोस्ट करते हुए रितेश देशमुख ने लिखा है कि क्या हमारे बप्पा ऐसी विदाई के हकदार हैं? आइये, अपने भगवान और ग्रह का अपमान करना बंद करें और एक स्थाई ईको फ्रेंडली गणेश महोत्सव की और कदम बढ़ाएं, रितेश देशमुख ने अपने ट्विटर एकाउंट से ऐसी चार फोटो शेयर की हैं, उनके इस ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर्स भी उनकी तारीफ कर रहे हैं और जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

 कुछ खास बातें

कुछ खास बातें

वैसे आपको बता दें कि गणेश चतुर्थी से शुरू हुआ गणेश उत्सव अनंत चतुर्दशी के दिन ही खत्म होता है और वो दिन आज है।

क्या है 'विसर्जन'?

'विसर्जन' शब्द संस्कृत भाषा का शब्द है, जिसका अर्थ होता है कि 'पानी में विलीन होना', ये सम्मान सूचक प्रक्रिया है इसलिए घर में पूजा के लिए प्रयोग की गई मूर्तियों को विसर्जित करके उन्हें सम्मान दिया जाता है।

अनंत चतुर्दशी

अनंत चतुर्दशी

भाद्रपद के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी को अनंत चतुर्दशी का व्रत किया जाता है। इस दिन अनंत के रूप में हरि की पूजा होती है। पुरुष दाएं तथा स्त्रियां बाएं हाथ में अनंत धारण करती हैं। अनंत राखी के समान रूई या रेशम के कुंकू रंग में रंगे धागे होते हैं और उनमें चौदह गांठे होती हैं। इन्हीं धागों से अनंत का निर्माण होता है।

यह पढ़ें: हरियाणा पुलिस से 'धाकड़ गर्ल' बबीता फोगाट का इस्तीफा, लड़ सकती हैं विधानसभा चुनावयह पढ़ें: हरियाणा पुलिस से 'धाकड़ गर्ल' बबीता फोगाट का इस्तीफा, लड़ सकती हैं विधानसभा चुनाव

Comments
English summary
Is this a good bye our most loved Bappa deserves? Let’s #Stop✋🏼 disrespecting our God & our Planet, let’s work towards a sustainable eco friendly Ganesh Festival said Riteish Deshmukh on Twitter.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X