क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

OMG.. 200 इडली नाश्ते में खा जाते थे कोरियोग्राफर गणेश आचार्य, ऐसे खुला राज...

Google Oneindia News

मुंबई। बॉलीवुड के मशहूर कोरियोग्राफर गणेश आचार्य जितना अपने शानदार डांस के लिए मशहूर हैं, उससे कहीं ज्यादा वो अपने भारी-भरकम काया के लिए भी जाने जाते हैं। लेकिन हाल ही में वो मशहूर रियलिटी टीवी शो 'सुपर डांसर' चैप्टर 2 में नजर आए लेकिन वहां उन्हें देखकर हर कोई हैरान रह गया क्योंकि वहां गणेश आचार्य काफी पतले नजर आए और यहीं पर लोगों को उनके एक अनोखे राज के बारे में भीा पता चला।

गणेश आचार्या

गणेश आचार्या

दरअसल गणेश आचार्या के आने से पहले उनकी बहन ने उनका एक पूराना वीडियो शो में शेयर कर दिया था, जिसमें उनके फूडी यानी खाने की आदत के बारे में खुलासा हुआ था। इस पुराने वीडियो में गणेश आचार्य और उनके दोस्त के बीच इडली खाने की शर्त लगी थी, कि कौन ज्यादा इ़डली खा सकता है और इसके चक्कर में गणेश ने 200 इडली खाई थी, जबकि उनका दोस्त सिर्फ 20 इडली खा पाया था।

कई रात बिना खाए गुजरी

कई रात बिना खाए गुजरी

हालांकि गणेश ने बताया कि ये बात बीते दिनों की है, अब उनकी खुराक पहले जैसी नहीं रही है इसलिए अब वो इस तरह का चैलेंज स्वीकार नहीं सकते हैं। इस दौरान गणेश ने अपने संघर्ष के दिनों को भी याद किया और कहा कि एक वक्त था , जब मुझे कई रातें बिना खाए गुजारनी पड़ती थी।

संघर्ष के दिनों को किया याद...

संघर्ष के दिनों को किया याद...

उनके लिए वो पल अनमोल हैं क्योंकि उस पल में उनके पास सच्चे मित्र थे, जिनकी वजह से वो आज यहां तक पहुंच पाए हैं इसलिए वह आज भी अपने पुराने घर जाते हैं और दोस्तों से मिलते हैं। शो के दौरान गणेश आचार्य ने जम कर सेट पर सभी के साथ मस्ती की और साथ ही वो शिल्पा शेट्टी, अनुराग बासु और गीता कपूर के साथ खूब थिरके।

परिचय

परिचय

आपको बता दें कि गणेश आचार्य का जन्म मुंबई में हुआ था। गणेश के पिता गोपी हिंदी सिनेमा के कोरियोग्राफर थे।पिता की मौत के बाद के बाद घर में पैसो की दिक्क्त के चलते गणेश ने अपनी पढ़ाई छोड़कर डांस सीखना शुरू कर दिया। महज 12 वर्ष की उम्र में उन्होंने कड़ी मेहनत कर डांस अकादमी खोली और 19 वर्ष की उम्र में वह एक बेहतरीन डांस कोरियोग्राफर बन गए।

फिल्म 'अनाम'

फिल्म 'अनाम'

उन्होंने अपने हिंदी सिनेमा में बतौर कोरियोग्रफर की शुरुआत 21 साल की उम्र में फिल्म 'अनाम' से की। वर्ष 2002 में पहली बार गणेश को उनकी बेहतरीन कोरियोग्राफी के लिए स्क्रीन अवार्ड्स में फिल्म 'लज्जा' के गाने 'बड़ी मुश्किल' के लिए नामंकन मिला। वर्ष 2007 में उन्हें फिल्म 'ओमकारा' के लिए फिल्म-फेयर अवार्ड से नवाजा गया।

 नेशनल अवार्ड

नेशनल अवार्ड

कोरियोग्राफी के बाद गणेश ने निर्देशन की दुनिया में अपनी किस्मत आजमाई और फिल्म 'स्वामी' निर्देशित की। इन्हें फिल्म 'भाग मिल्खा भाग' के गाने के लिए नेशनल अवार्ड से भी नवाजा जा चुका है।

Read Also: #FIRSTLADIES: राष्ट्रपति ने किया ऐश्वर्या राय को सम्मानितRead Also: #FIRSTLADIES: राष्ट्रपति ने किया ऐश्वर्या राय को सम्मानित

Comments
English summary
Ganesh Acharya who was a foodie earlier accepted the challenge readily and ate around 200 idlis at one go leaving his friend in disgrace who could only eat 12 idlis.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X