क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

गांधी के अस्थि अवशेष 2 अक्टूबर को हुए चोरी

महात्मा गांधी ने भारत को ब्रिटिश हकूमत से आज़ादी दिलाने में बेहद अहम भूमिका निभाई थी. उन्होंने अपने सत्याग्रह और अहिंसक आंदोलन के ज़रिए पूरे विश्व में ख्याति प्राप्त की. हालांकि भारत में एक समूह उन्हें हिंदुओं के ख़िलाफ़ मानता है. इस समूह का सोचना है कि महात्मा गांधी मुसलमानों के पक्षधर थे. इसी सोच के चलते हिंदू महासभा के एक सदस्य नाथूराम गोडसे ने

By BBC News हिन्दी
Google Oneindia News
गांधी
Getty Images
गांधी

मध्य प्रदेश के रीवा में महात्मा गांधी के अस्थि अवशेष चोरी होने की ख़बर है. राज्य पुलिस ने इसकी पुष्टि की है.

दो दिन पहले यानी दो अक्टूबर को महात्मा गांधी की 150वीं जयंती मनाई गई. यह घटना उसी दिन की है.

साल 1948 में गांधी के अस्थि अवशेषों का एक हिस्सा रीवा स्थित स्थित बापू भवन में रखा गया था.

इस मामले में दर्ज प्राथमिकी के अनुसार न सिर्फ अस्थि अवशेष की चोरी हुई है बल्कि उनकी तस्वीर से भी छेड़छाड़ की गई. गांधी की तस्वीर पर हरे रंग से 'राष्ट्रद्रोही' लिख दिया गया है.

महात्मा गांधी की तस्वीर पर राष्ट्रद्रोही लिख दिया है
The wire
महात्मा गांधी की तस्वीर पर राष्ट्रद्रोही लिख दिया है

रीवा पुलिस ने स्थानीय पत्रकार शुरैह नियाज़ी से कहा कि वो इस मामले की जांच कर रही है.

रीवा स्थित बापू भवन की देखरेख करने वाले मंगलदीप ने इस घटना को शर्मनाक बताया है.

उन्होंने 'द वायर' वेबसाइट से कहा, ''मैंने सुबह भवन का गेट खोला क्योंकि गांधी जयंती थी. मैं रात करीब 11 बजे जब वापस आया तो देखा कि गांधी जी की अस्थियां गायब थीं और उनकी तस्वीर को ख़राब किया गया था.''

SURAIH NIYAZI/BBC

इस घटना के सामने आने के बाद कांग्रेस के स्थानीय नेता गुरमीत सिंह ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई.

उन्होंने द वायर वेबसाइट से कहा, ''यह पागलपन बंद होना चाहिए. मैं रीवा पुलिस से गुज़ारिश करता हूं कि वो बापू भवन में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच करें.''

एफ़आईआर की कॉपी
Suraih niyazi/bbc
एफ़आईआर की कॉपी

महात्मा गांधी ने भारत को ब्रिटिश हकूमत से आज़ादी दिलाने में बेहद अहम भूमिका निभाई थी. उन्होंने अपने सत्याग्रह और अहिंसक आंदोलन के ज़रिए पूरे विश्व में ख्याति प्राप्त की.

हालांकि भारत में एक समूह उन्हें हिंदुओं के ख़िलाफ़ मानता है. इस समूह का सोचना है कि महात्मा गांधी मुसलमानों के पक्षधर थे. इसी सोच के चलते हिंदू महासभा के एक सदस्य नाथूराम गोडसे ने 30 जनवरी 1948 में उनकी हत्या कर दी थी.

मृत्यु के बाद महात्मा गांधी की अस्थियों को नदी में विसर्जित नहीं किया गया था.

उन्हें अलग-अलग हिस्सों में बांटकर भारत में बने गांधी के विभिन्न संग्रहालयों में रखा गया, इन्हीं में से एक रीवा का बापू भवन भी है.

BBC Hindi
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
Gandhi's bone remains stolen on 2 October
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X