क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

#AtishiVsGambhir: कपिल मिश्रा ने कहा- आंसू बचा कर रखें आतिशी, ये 'AAP' का ही किया धरा

Google Oneindia News

नई दिल्ली। गुरुवार को AAP उम्मीदवार आतिशी (Atishi) प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ही फूट-फूटकर रो पड़ीं क्योंकि दिल्ली में एक पंफलेट को लेकर हंगामा खड़ा हो गया है, उस पंफलेट में आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) और पार्टी प्रत्याशी आतिशी (Atishi) को लेकर अपशब्दों की भरमार है, आम आदमी पार्टी (AAP) ने इसके लिए बीजेपी उम्मीदवार गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) पर आरोप लगाए है तो उधर, गौतम गंभीर ने अपने ऊपर लगे आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए कहा कि अगर उनके ऊपर लगे आरोप साबित हुए तो वह अपनी उम्मीदवारी वापस ले लेंगे।

कपिल मिश्रा ने साधा केजरीवाल पर निशाना

लेकिन इन सबके बीच आम आदमी पार्टी के बागी विधायक कपिल मिश्रा (Kapil Mishra) ने इसके लिए एक बार फिर से अरविंद केजरीवाल को घेरा है, कपिल मिश्रा ने ट्विटर पर लिखा है कि ऐसा लगता हैं केजरीवाल ने खुद आतिशी के बारे में गंदी भाषा का पर्चा लिखा हैं, ऐसी गंदी भाषा के पर्चे को बिना सबूत मीडिया में देना मतलब AAP पूरी तरह हताश हैं, आतिशी को मेरी सलाह हैं कि ये आंसू बचा कर रखें , हारने के बाद उन्हें पता चलेगा केजरीवाल ने पर्दे के पीछे क्या क्या किया?

यह पढे़ं: गंभीर के सपोर्ट में आए हरभजन सिंह, आतिशी पहुंचीं महिला आयोग यह पढे़ं: गंभीर के सपोर्ट में आए हरभजन सिंह, आतिशी पहुंचीं महिला आयोग

ऐसे गंदे हथकंडे केजरीवाल ही अपना सकते हैं: कपिल मिश्रा

इसके बाद उन्होंने दूसरा ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने लिखा कि ऐसे गंदे हथकंडे केजरीवाल ने कुमार विश्वास, प्रशांत भूषण, योगेंद्र यादव और मेरे खिलाफ भी किये थे, पुराने खेल हैं लेकिन ये अब तक कि सबसे गिरी हुई हरकत हैं केजरीवाल की पर्चे अखबारों में आते तो दोपहर होते होते सोशल मीडिया में आ जाते , मीडिया को बुलाकर देने की जरूरत नहीं पड़ती।

कपिल ने पूछा कि वो पर्चा मीडिया में कहां से आया- AAP से?

कपिल ने पूछा कि वो पर्चा मीडिया में कहां से आया- AAP से, सोशल मीडिया में कहां से आया - AAP से, पर्चे की चर्चा सबसे पहले - AAP ने की, स्पष्ट हैं - लिखा भी AAP ने, छापा भी AAP ने, कितना घटिया आदमी होगा जिसने ये सब लिखा, उसके मन में आतिशी के बारे में कितनी गन्दी भावना छिपी होंगी कौन हैं वो?

'नो योर कंडीडेट'

गौरतलब है कि आप पार्टी ने कहा है कि पूर्वी दिल्ली में 'नो योर कंडीडेट' टाइटिल वाले पर्चे बांटे गए हैं, जिनमें अपमानजनक बातें लिखीं गई हैं, आम आदमी पार्टी का कहना है कि यह पर्चे गौतम गंभीर ने बांटे हैं, आज आतिशी ने दिल्ली महिला आयोग में जाकर गौतम गंभीर की शिकायत की है, दोपहर 12 बजे के करीब महिला आयोग की चीफ स्वाति मालीवाल को गंभीर के खिलाफ शिकायत का पत्र सौंपा।

यह पढ़ें: आखिर कौन हैं आतिशी मार्लेना, जिन्होंने गौतम पर लगाए हैं 'गंभीर' आरोप? यह पढ़ें: आखिर कौन हैं आतिशी मार्लेना, जिन्होंने गौतम पर लगाए हैं 'गंभीर' आरोप?

Comments
English summary
'Game over for Kejriwal gang': Rebel AAP MLA Kapil Mishra tweets WhatsApp screenshot in Atishi pamphlet row
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X