क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

गढ़चिरौली नक्सली हमले पर महाराष्ट्र के डीजीपी का बयान-देंगे मुंहतोड़ जवाब

Google Oneindia News

नई दिल्ली। महाराष्‍ट्र के गढ़चिरौली (Gadchiroli Naxal Attack) में नक्‍सलियों ने आईईडी ब्लास्ट को अंजाम दिया जिसमें 15 जवान शहीद हो गए। घात लगाकर बैठे नक्सलियों ने C-60 कमांडो की गश्ती टीम को निशाना बनाया। गढ़चिरौली में नक्सली हमले की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस समेत कई नेताओं ने निंदा की है। वहीं, नक्सली हमले पर महाराष्ट्र के डीजीपी सुबोध जायसवाल का बयान आया है।

खुफिया एजेंसियों की नाकामी के रूप में देखना सही नहीं-डीजीपी

खुफिया एजेंसियों की नाकामी के रूप में देखना सही नहीं-डीजीपी

महाराष्ट्र के डीजीपी सुबोध जायसवाल ने कहा कि हम इस हमले (गढ़चिरौली नक्सली हमले) का करारा जवाब देने के लिए तैयार हैं। पूरे इलाके में ऑपरेशन चलाया जा रहा है और ये सुनिश्चित किया जा रहा है कि कोई और नुकसान ना हो। डीजीपी ने खुफिया एजेंसियों की विफलता के सवाल पर कहा कि इसे एजेंसियों की नाकामी के रूप में देखना सही नहीं होगा।

ये भी पढ़ें: गढ़चिरौली नक्सली हमले में 15 जवान शहीद, पीएम मोदी-गृहमंत्री और सीएम फडणवीस ने जताया शोकये भी पढ़ें: गढ़चिरौली नक्सली हमले में 15 जवान शहीद, पीएम मोदी-गृहमंत्री और सीएम फडणवीस ने जताया शोक

नक्सली हमले में 15 जवान हुए शहीद

डीजीपी ने कहा कि यह एक नृशंस हमला है और हम पूरी कोशिश करेंगे कि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो। हमारी टीम घटनास्थल पर मौजूद है, आज शाम तक और जानकारी सामने आएगी। बता दें कि C-60 कमांडो की गश्ती टीम को नक्सलियों ने निशाना बनाया जिसमें 15 जवान और एक ड्राइवर शहीद हो गए। इस इलाके में पिछले 24 घंटे के अंदर नक्‍सलियों ने दूसरी बड़ी घटना को अंजाम दिया है। महाराष्ट्र दिवस की तैयारियों के बीच हुए इस हमले के बाद सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं।

ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र लोकसभा चुनाव 2019 की विस्तृत कवरेज

पीएम मोदी-सीएम और प्रियंका गांधी ने जताया शोक

पीएम मोदी-सीएम और प्रियंका गांधी ने जताया शोक

पीएम मोदी, गृहमंत्री और महाराष्ट्र के सीएम ने इस हमले की कड़ी निंदा की है। पीएम मोदी ने कहा कि हिंसा के अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी नक्सली हमले पर शोक जताया। उन्होंने ट्वीट किया, 'महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में नक्सली हिंसा में मारे गए जवानों को श्रद्धांजलि। दुःख की इस घड़ी में मैं और कांग्रेस पार्टी शहीदों के परिवारों के साथ है। पूरा देश माओवादियों द्वारा की गई इस भयावह हिंसा के खिलाफ है। हम एकजुट होकर इस हिंसक विचारधारा को हराएंगे।'

Comments
English summary
gadchiroli naxal attack: DGP Maharashtra says It would not be right to term this as an intelligence failure
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X