ब्रिसबेन की जीत पर बोले अमिताभ- ठोक दिया Aus को तो शाहरुख ने कहा-'Chak De India'
Amitabh and Shahrukh khan Tweet on India victory against Australia after 33 years: ब्रिसबेन के गाबा में अजिंक्य रहाणे की शानदार कप्तानी में टीम इंडिया के धुरंधरों ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट में आस्ट्रेलिया को तीन विकेट से हराकर इतिहास रचा है और यही नहीं इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने चार मैचों की यह सीरीज भी 2-1 से अपने नाम कर ली है। मालूम हो कि भारत ने दूसरी बार ये टेस्ट सीरीज जीती है इससे पहले इंडिया ने 2018-19 दौरे पर कंगारूओं को चारों खाने चित्त किया था। ऑस्ट्रेलियाई टीम 1988 के बाद यानी 33 साल से गाबा के मैदान पर टेस्ट मैच नहीं हारी थी।

बोले अमिताभ बच्चन- ठोक दिया ऑस्ट्रेलिया को...बधाई
टीम इंडिया की जीत पर हर भारतीय इतरा रहा है और भारतीय टीम की दिल खोलकर तारीफ कर रहा है। आम से लेकर खास तक सभी ने सोशल मीडिया पर टीम को बधाई दी है। सदी के महानायक और खेल प्रेमी अमिताभ बच्चन ने ट्वीट किया है कि इंडिया इंडिया.. ठोक दिया ऑस्ट्रेलिया को। टीम इंडिया को जीत की बधाई।

बोले किंग खान-चक दे इंडिया
तो वहीं बॉलीवुड के बादशाह यानी शाहरुख खान ने ट्वीट किया है कि क्या शानदार जीत है हमारी टीम के लिए। रात भर बैठकर मैच देखा है और अब मैं चैन की नींद सोने वाला हूं। चक दे इंडिया।

'कभी किसी को हल्का नहीं आंकना चाहिए'
तो वहीं बॉबी देओल ने ट्वीट किया है कि भारत की महान जीत पर टीम इंडिया पर गर्व है तो वहीं उनके बड़े भाई और अभिनेता-नेता सन्नी देओल ने ट्वीट किया है कि कभी किसी को हल्का नहीं आंकना चाहिए।

पीएम मोदी ने भी की तारीफ
पीएम मोदी ने भी ट्वीट कर भारतीय क्रिकेट टीम को बधाई दी है, उन्होंने ने ट्वीट किया कि हम सभी ऑस्ट्रेलिया में भारतीय क्रिकेट टीम की सफलता पर बहुत खुश हैं।उनकी ऊर्जा और जुनून पूरे खेल के दौरान दिखाई दे रहा था, उनका दृढ़ इरादा, धैर्य और दृढ़ संकल्प भी नजर आए,टीम को बधाई! आपके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं।
भारत ने रचा इतिहास
बता दें कि आस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 369 रन बनाए थे, जिसके जवाब में भारत पहली पारी में 336 रन ही बना सकी थी। इसके बाद आस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 294 रन बनाए थे। भारत को 328 रनों की मुश्किल चुनौती मिली थी, जिसे उसने अपने जुझारूपन और हार न मानने की जिद से हासिल कर लिया।