क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

CAA: धर्म के नाम पर छात्रों को भड़काने की कोशिश कर रहीं कुछ पार्टियां- जी किशन रेड्डी

Google Oneindia News

नई दिल्ली। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी ने नागरिकता संशोधन कानून पर देशभर में मचे बवाल के लिए विपक्षी राजनीतिक दलों को जिम्मेदार ठहराया है। गुरुवार को रेड्डी ने कहा कि कुछ राजनीतिक दल धर्म के नाम पर छात्रों, महिलाओं को उकसाने की कोशिश कर रहे हैं। गौरतलब है कि राजधानी दिल्ली समेत देश के विभिन्न हिस्सों मे हिंसक विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। प्रदर्शन कर रहे लोगों की मांग है कि सरकार नागरिकता कानून को वापस ले।

G Kishan Reddy said Some parties trying to provoke students in the name of religion CAA

बता दें कि बीते रविवार को दिल्ली में हुए जामिया हिंसा के लिए भी राज्य गृह मंत्री और लोकसभा सांसद जी किशन रेड्डी ने विदेशी ताकतों को जिम्मेदार ठहराया था। गुरुवार को उत्तर प्रदेश और दिल्ली के कई हिस्सों में हिंसक प्रदर्शन हुआ जिसपर जी किशन रेड्डी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि, नागरिकता संशोधन कानून का विरोध करने के लिए छात्रों और महिलाओं को कुछ राजनीतिक दल धर्म के नाम पर उन्हें भड़का रहे हैं।मुझे लगता है कि शांति बनाए रखने के लिए राजनीतिक प्रयास करने चाहिए। यदि आप विरोध करना चाहते हैं, तो कृपया शांति से करें हिंसा और अफवाहें न फैलाएं। जी किशन रेड्डी ने आगे कहा कि लखनऊ छोड़कर कहीं भी हिंसक विरोध प्रदर्शन नहीं हुए हैं। उसके उलट देश में हर जगह स्थिति शांतिपूर्ण बनी हुई है।

जामिया में हिंसा पर दिया था ये बयान
नागरिकता संशोधन कानून के विरोध की आड़ में हो रही हिंसा और आगजनी की घटनाओं पर रेड्डी ने कहा कि कुछ राजनीतिक दल इस मुद्दे पर हिंसा को बढ़ावा दे रहे हैं। केंद्रीय गृह राज्‍य मंत्री जी किशन रेड्डी ने संवाददाताओं से कहा कि प्रदर्शन शांतिपूर्ण तरीके से होना चाह‍िए। उपद्रवियों द्वारा सरकारी और निजी संपत्तियों को नुकसान पहुंचाना गलत है। उन्‍होंने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून किसी के खिलाफ नहीं है। हम सबसे बात कर रहे हैं और मोदी सरकार लगातार सबके हित में काम कर रही है।

यह भी पढ़ें: राहुल गांधी पर शरद पवार का तीखा तंज, कहा- लोगों को BJP के ऐसे विकल्प की जरूरत जो देश में टिक सके

Comments
English summary
G Kishan Reddy said Some parties trying to provoke students in the name of religion CAA
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X