क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

राम रहीम: लाल सूटकेस और हनीप्रीत पर भी कोर्ट गुस्साया, सब रोक लिया

राम रहीम की तमाम मांग पर जमकर भड़की कोर्ट, तमाम अपील को खारिज करते हुए कहा जो सबको मिलता है वही खाओ

Google Oneindia News

चंडीगढ़। रेप मामले में दोषी करार राम रहीम को सोमवार को सीबीआई की विशेष अदालत ने रेप के दो अलग-अलग मामलों में 10-10 साल की सजा सुनाई है। ये दोनों सजा अलग-अलग चलेंगी मतलब एक के सजा खत्‍म होगी तो दूसरी शुरू होगी। कोर्ट ने सजा सुनाने के दौरा राम रहीम और उनकी बेटी हनीप्रीत को जमकर फटकार लगाई। कोर्ट ने फटकार लगाते हुए कहा कि आखिर क्यों हनीप्रीत को कोर्ट लाया गया। कोर्ट ने इस कदर राम रहीम से नाराज थी कि उसने तमाम तरह की राम रहीम की अपील को सिरे से खारिज कर दिया। कोर्ट राम रहीम की ओर से लाए गए लाल सूट पर फटकार लगाते हुए कहा कि यह लाल सूटकेस क्यों लाया गया है?

हर चीज को कोर्ट ने रोका

हर चीज को कोर्ट ने रोका

दरअसल कोर्ट के सामने राम रहीम के वकील ने यह दलील दी थी कि राम रहीम की तबियत ठीक नहीं है, यही नहीं कोर्ट में राम रहीम के वकील की ओर से यह कहा गया था कि राम रहीम एक समाजसेवी हैं लिहाजा कोर्ट को उनके साथ नरमी से पेश आना चाहिए। लेकिन कोर्ट ने वकील की दलील को सिरे से खारिज करते हुए राम रहीम को 10 साल की सजा सुनाई। साथ ही राम रहीम की ओर से लाई गई तमाम वस्तुओं को रोक लिया। यही नहीं कोर्ट ने राम रहीम के साथ लाए गए लाल सूटकेस पर भड़कते हुए कहा कि इसे क्यों लाया गया है, क्या है इसके भीतर? कोर्ट ने इस सूटकेस को रखवा लिया और साथ नहीं ले जाने दिया।

Recommended Video

Gurmeet Ram Rahim और police को court ने लगाई फटकार । वनइंडिया हिंदी
जो सबको मिलता है जेल में वही खाओ

जो सबको मिलता है जेल में वही खाओ

कोर्ट ने राम रहीम को किसी भी तरह की सुविधा देने से भी साफ इनकार कर दिया। कोर्ट ने राम रहीम की चाय और खाने की शिकायत पर फटकार लगाते हुए कहा कि जो सबको मिलता है वही खाओ। कोर्ट ने राम रहीम को 24 अगस्त को दो साध्वी के बलात्कार का आरोपी करार दिया था, जिसके बाद हरियाणा और पंजाब में राम रहीम के समर्थकों ने जमकर उत्पात काटा था, इस उपद्रव में 30 लोगों की जान चली गई थी, जबकि सैकड़ों लोग घायल हो गए थे।

भारी सुरक्षा के थे बंदोबस्त

भारी सुरक्षा के थे बंदोबस्त

राम रहीम के मामले में आज कोर्ट के सजा सुनाए जाने से पहले हरियाणा और पंजाब के कई शहरों को छावनी में बदल दिया गया था, चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया था, साथ ही शहरभर में सुरक्षकर्मियों ने पेट्रोलिंग और मार्च किया।

Comments
English summary
Furious court refuses any appeal to accept of Ram Rahim. Court says eat what other eat in the prison.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X