क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पेट्रोल-डीजल के दाम पर ट्वीट को लेकर बीजेपी की किरकिरी, कांग्रेस ने भी ली चुटकी

Google Oneindia News

नई दिल्ली। कांग्रेस ने तेल की बढ़ती कीमतों के विरोध में 10 सितंबर को भारत बंद बुलाया था। इस बंद को लेकर भाजपा ने कांग्रेस पर निशाना साधा था और कहा कि कांग्रेस झूठा प्रचार कर रही है और केवल इसपर राजनीति कर रही है। बीजेपी ने कांग्रेस के कार्यकाल के दौरान तेल की कीमतों को लेकर इंफोग्राफिक्स ट्विटर पर शेयर किए और उसके जरिए हमला किया। लेकिन ये ट्वीट बीजेपी पर उल्टा पड़ गया और सोशल मीडिया पर इसको लेकर पार्टी की खूब किरकिरी हुई, तो कांग्रेस ने भी बीजेपी पर ग्राफिक्स के जरिए पलटवार किया।

ये भी पढ़ें: 2019 में बड़ी जीत की तैयारी में भाजपा, वडोदरा से लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं पीएम मोदी

ट्वीट कर फंसी बीजेपी, हुई ट्रोल

ट्वीट कर फंसी बीजेपी, हुई ट्रोल

दरअसल, बीजेपी इंडिया के ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया जिसमें साल 2004, 2009 और 2014 के साथ-साथ 2018 में डीजल की कीमतों में बढ़ोत्तरी का एक ग्राफ दिया गया था। इस ट्वीट के जरिए बताया गया था कि साल 2004 से 2009 के बीच डीजल की कीमतों में 42 फीसदी, साल 2009 से 2014 के बीच 83 फीसदी बढ़ोत्तरी हुई थी। जबकि 2014 से 2018 के बीच इसकी कीमतों में केवल 28 फीसदी बढ़ोत्तरी की गई। लेकिन जिस प्रकार ग्राफ बनाया गया था, उसको लेकर बीजेपी की सोशल मीडिया पर खूब किरकिरी हुई।

कांग्रेस ने बीजेपी को घेरा

वहीं, कांग्रेस के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से भी बीजेपी के ट्टीट पर जवाब दिया गया। कांग्रेस ने बीजेपी को जवाब दिया और उसकी गलतियों को उजागर किया। कांग्रेस ने बताया कि जब यूपीए का कार्यकाल चल रहा था, तब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दाम लगातार बढ़ रहे थे। साथ ही कांग्रेस ने एक ट्वीट के जरिए रुपए की गिरावट को भी दिखाते हुए बीजेपी पर हमला बोला।

इंफो-ग्राफिक्स के जरिए ट्विटर पर जंग रही जारी

ग्राफ में दिखाया गया है कि कैसे पेट्रोल के दाम 71 से 80 तक आ गए हैं। बीजेपी के ग्राफ के मुताबिक, यूपीए के पांच साल में पेट्रोल की कीमतें 75 फीसदी और एनडीए के चार साल में सिर्फ 13 फीसदी बढ़ी। लेकिन ग्राफ में ऐसे दिखाया गया कि मानो कीमतें घट रही हैं। बीजेपी के इसी ट्वीट पर कांग्रेस ने तुरंत अलग ग्राफिक्स बनाकर हमला बोला। इस ट्टीट को लेकर बीजेपी की बहुत किरकिरी हुई।

ये भी पढ़ें: भाजपा पर बरसीं मायावती, कहा- धन्नासेठों को खुश करने के लिए बढ़ रहे हैं तेल के दाम

Comments
English summary
bjp gets trolled for tweet on fuel price hike during bharat bandh
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X